कविता

शिक्षक क्या है

शिक्षक हमारे गुरु होते है ,
जैसे बुजुर्गों ने कहाँ है ,
की शिक्षक एक भगवान का रुप होते है ,
और उनका आदेश का पालन करना ,
हमारा परम कर्तव्य बनता है ,
उन्हें भेद-भाव का कोई भावना नही होता है ,
एक विद्यार्थी का जीवन मे ,
शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है !
शिक्षक  वैसे होते हैं ,
जो विद्यार्थी पर ज्यादा ध्यान रखते है ,
और विद्यार्थी को भी वैसा होना चाहिए ,
की शिक्षक के हर बातों को ,
ध्यान से सुनना , समझना चाहिए ,
एक विद्यार्थी के जीवन मे ,
शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान होता है ,
जो अपने ज्ञान , धैर्य और प्यार से  ,
देख – भाल कर उसके पूरे जीवन को ,
एक मजबूत आकार देते है ,
इस संसार मे ,
शिक्षक के पदों को ,
सबसे अच्छा और आदर्श ,
पदों के रुप मे ,
माना जाता है ,
क्योकिं शिक्षक किसी के ,
जीवन सवारने मे ,
निस्वार्थ – भाव से सेवा देते है !
— अंजली कुमारी सैनी
     विद्यार्थी – दसवीं कक्षा