हास्य व्यंग्य

अधजल गगरी छलकत जाय

कुर्सी पर सिर्फ

विद्यालय में ही बैठे जाते हैं !

बददिमागी बात करते हैं !

आजकल शिक्षक पेशा है, मर्यादा नहीं !

क्या सेक्स सिर्फ आप जैसे ही करेंगे ?

अगर आपकी उम्र 21 वर्ष से ऊपर है,

तो आपसे बहस बेकार है

और आप मेरी मित्र -सूची से हट सकते हैं !

विद्यालय कोई मन्दिर या मस्जिद नहीं है ।

अगर इसे ऐसा बनाओगे,

तो यहाँ नियमित पूजा-पाठ

और अज़ान भी होंगे !

चाँद का टुकड़ा

और उखड़ी-उखड़ी से

क्या आशय है, आपके ?

सच में,

अधजल गगरी छलकत जाय ?

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.