क्षणिका

प्याज और प्यार में समानता

प्यार और प्याज में
एक समानता जरूर है,
दोनों दिखने में है तो सुहाने,
पर छिलने पर रुलाते हैं
और छीलते-छीलते
मिलते कुछ नहीं ?
××××
उनसे मिली नजर
कि होश उड़ गए !
प्राण बच गए !
सुरक्षित
और संयमित जीवन
अपनाइये !
××××
मेरे कई मित्र हैं,
जिनकी ‘पत्नी’
पति से कम से कम
10 व 15 साल छोटी हैं !
सोचकर परेशान हूँ
कि मित्र की पत्नी का
बुढ़ापा
कैसे कटेगी ?
××××
शादी कार्ड में हम
सीधी बातें
क्यों न छापते हैं
कि मेरे पुत्र
फलाँ की पुत्री के साथ
फलाँ तारीख को
संभोग-सूत्र में
बंधने जा रहे हैं !
××××
मिस्टर प्रजापति !
मैं अपव्यय के खिलाफ हूँ,
शादी कार्ड
छपवाने से बेहतर है,
उतने रुपये में
एक पुस्तिका छपवा लूँ !
××××
शादी के 7 फेरे को घटाकर
बिना फेरे की
शादी कर देना चाहिए,
क्योंकि लाख फेरे करने से भी
पति व पत्नी ग़ैरों की तरफ
ताकझांक करेंगे ही !
××××
यह मर्दों द्वारा
औरतों को
ताउम्र दासी बनाए
जाने के लिए
कुत्सित विचार है,
इसलिए कि
‘घोड़े और मर्द
बूढ़े नहीं होते !
××××
महिलाओं को
पति या पिता
दोनों में
किसी के नाम
या उपनाम
नहीं ढोनी चाहिए,
अन्यथा
‘पुरुषप्रधान समाज’
सपने में भी
समाप्त नहीं हो सकती !
××××
अगर हम प्रेमिका को
‘डार्लिंग’ कहते हैं,
तो यह समझ नहीं आता
कि उसे ‘डार’ के साथ
‘लिंग’ क्यों कहा जाता है?
××××

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.