सामाजिक

कोरोना से सुरक्षित रहें- एक अपील

आप सबको सादर प्रणाम! आप सभी बंधुओं से विनम्र निवेदन करता हूं | इस समय कोरोना वैश्विक महामारी का जो भयानक रूप है | वह किसी से छिपा नहीं है, यह कोई नई महामारी नहीं है | चीन से निकलकर आज पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है | मैं क्या आप सभी जानते हैं, कि आप के आस-पास कोई ना कोई दिन भर में एक दो लोगों की कोरोना के चलते मृत्यु हो रहीं है | आज देश के हर घर में मातम फैला हुआ है |
सबको ज्ञात होगा! तमाम टीवी चैनल चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं | देश में ऑक्सीजन, बेड,रेमेडीसविर  इंजेक्शन की कमी से मृत्यु दर में बहुत तेजी हो रही है क्योंकि इनकी पूर्ति करना सरकार के आपे से बाहर है |आज देश में जिन लोगों की मृत्यु हो रही है | वो कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे थे | कोरोना महामारी आज एकदम से नहीं फैल रही है | यह साल 2019 से बढ़ती चली अा रही है, फिर भी लोग संचेत नहीं हुए | आज यह सब उसी का परिणाम देखने को मिल रहा  है |
अभी हम सब के पास वक्त है, कि हम अपनी और अपने परिवार जनों की जान बचा सकते हैं | आज और अभी से घर में रहकर फोन से बातचीत करके अपने कार्यालय से सम्बन्धित कार्य  को निपटने का अधिकतम प्रयास करें | आप ये समझ लो इस वर्ष में कोई भी शादी समारोह एवं कोई अन्य पार्टी नहीं की गई हैं | इस बार कोई भी समारोह में  आप और आपके परिवार वाले सम्मिलित ना  हों | अगर कोई ऐसा कार्य है, जिसको घर से नहीं किया जा सकता ! तो उस कार्य को करने के लिए तीन परत वाला मास्क, हाथों में ग्लव्स पहनकर ही निकले |  सरकार की बताई हुई गाइडलाइनों का पालन करें | खुद को एवं दूसरों को सुरक्षित रखें | दिन में दो बार गर्म पानी पीऐं | अगर आपको कोई भी ज्यादा समस्या होती हैं, तो अपने नज़दीक डॉक्टर की सलाह लें | अगर आप कोरोना संबंधी नियमों का पालन नहीं करते हैं | तो इसका परिणाम बहुत बुरा होगा !
सबको ज्ञात है कि आज श्मशान घाटों में भी लंबे इंतजार के बाद बिना परिजनों के दाह संस्कार किए जा रहे हैं | परिवार जनों को मिट्टी तक नसीब नहीं हो रही है | आपको एक बात और बता दूं , कुछ दिन पहले कोरोना के चलते मेरे परिचित एक भैया जी की माता जी का स्वर्गवास हो गया था | भैया ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त करने की अपील की | इस सोच के लिए भाई को अपने ह्रदय से बार-बार आभार व्यक्त करता हूं | इसलिए आपसे एक बार पुनः आग्रह करता हूं | कि घर से कम से कम निकले, घर में रहें, सुरक्षित रहें |
 आखिर जिंदगी सबको प्यारी है!
— अवधेश कुमार निषाद मझवार

अवधेश कुमार निषाद मझवार

ग्राम पूठपुरा पोस्ट उझावली फतेहाबाद आगरा(उत्तर प्रदेश) M-.8057338804