समाचार

महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर पर क्षेत्रीय भाषा में आयोजित लोक गीत प्रस्तुति कार्यक्रम

माँ विद्या वासिनी ट्रस्ट लखनऊ और महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर महाराष्ट्र इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित क्षेत्रीय भाषा में लोक गीत प्रस्तुति कार्यक्रम आज संपन्न हुआ है, इस कार्यक्रम में आज अंतिम दिन 27 लोगों ने अपनी क्षेत्रीय भाषा में लोक गीत प्रस्तुत किए हैं। इस कार्यक्रम का सुंदर संचालन साधना मिश्रा जी अध्यक्ष माँ विद्या वासिनी ट्रस्ट लखनऊ और वीना अडवाणी जी अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच महाराष्ट्र इकाई द्वारा किया गया है
   इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर के डॉ गुलाब चंद पटेल द्वारा सभी कवि लेखक का शब्दों से स्वागत किया गया था और सफलता के लिए आशिर्वाद साधना मिश्रा जी अध्यक्ष माँ विद्या वासिनी ट्रस्ट लखनऊ और वीना अडवाणी जी अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच महाराष्ट्र इकाई को प्रदान किया गया था,
क्षेत्रीय भाषा में लोकगीतों की इस श्रंखला में आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ की लोक गायिका आदरणीया लक्ष्मी करियारे जी जांजगीर छत्तीसगढ़ से उपस्थित रहें थे,  डॉ अनिल त्रिपाठी जी वरिष्ठ शिक्षक भारतीय लोक गीतों को विदेशों में शीर्ष स्थान दिलाने वाले साहित्य के मर्मज्ञ लखनऊ उत्तर प्रदेश से हम सभी के मध्य उपस्थित थे  ये कार्यक्रम ऑन लाइन गूगल मीट पर आयोजित किया गया था, दिनांक 26 जुलाई 2021 से दिनांक 30 जुलाई 2021 तक ये कार्यक्रम चला, इस कार्यक्रम में नीचे दिए गए कविगण उपस्थित हुए थे और अपनी क्षेत्रीय भाषा में लोक गीत प्रस्तुत किए गए-
1. जिया द्विवेदी जी
2. रीमा ठाकुर जी
3.विद्या शुक्ला जी
4 उषा पांडे जी
5. निशांत वैद्य जी
6ललिता कुमारी जी
7. गीता पांडे अपराजिता जी
8. सुमति मिश्रा जी
9. माधवी चौधरी जी
10. प्रो. डॉ दिवाकर दिनेश  जी
11. करुणा मिश्रा जी
12.बबली मिश्रा जी
13.सीमा अग्रवाल जी
14. डॉ जयंती लाल बारिश डांग
15 दिलीप सिंह परमार जी
16. नीतू पांडे जी
17. वीणा आडवाणी जी नागपुर
18. प्रमोद कुमार सत्यधृत जी
19बीना गोयल जी
20. विद्या शंकर अवस्थी जी
21 माधवी चौधरी जी
22. रजनी वर्मा जी
23.मनोज फगवाडवी जी
24.रामनिवास तिवारी आशु कवि, जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश
25.कविअशोक गोयल
26 ब्रिज उमराव
27. साधना मिश्रा जी लखनऊ
इस प्रतिभागियों की प्रतिभागिता महत्वपूर्ण रही है और भारतीय संस्कृति को उजागर किया गया है वे सभी को हार्दिक अभिनंदन।
— डॉ गुलाब चंद पटेल 

गुलाब चन्द पटेल

अनुवादक लेखक कवि व्यसन मुक्ति अभियान प्रणेता गुलाबचन्द पटेल गांधीनगर मो,9904480753 वेब. vysanmukti.webnode.com ईमेल patelgulabchand19@gmail.com