गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

ज़िंदगी सबको नचा सकती है
ख़्वाब कितने ही दिखा सकती है
..
ज़िंदगी का भरोसा क्या करना
हाथ पल भर में छुड़ा सकती है
..
खेल जब खेलती है किस्मत तो
रंक राजा को बना सकती है
..
आज चिंगारी है लेकिन कल को
आग घर में भी लगा सकती है
..
वक्त की चाल बड़ी टेढ़ी है
एक ठोकर से गिरा सकती है
..
एक उम्मीद रही जिंदा तो
राह जीने की दिखा सकती है
..
अपनी मेहनत पे भरोसा रखना
अर्श पर हमको बिठा सकती है
..
क्या जरूरी है ‘रमा’ मैं बोलूँ
हाल ख़ामोशी बता सकती है
..
रमा प्रवीर वर्मा

रमा वर्मा

श्रीमती रमा वर्मा श्री प्रवीर वर्मा प्लाट नं. 13, आशीर्वाद नगर हुड्केश्वर रोड , रेखानील काम्प्लेक्स के पास नागपुर - 24 (महाराष्ट्र) दूरभाष – ७६२०७५२६०३