कविता

स्वाधीनता

बड़ा अच्छा लगता है स्वाधीन होना
पर स्वाधीनता का मतलब
निरंकुश होना तो नहीं है,
स्वाधीनता का मतलब जिम्मेदारी है,
कर्तव्यपरायण होना भी है।
एक व्यक्ति के तौर पर हम सब की
अपने और अपने परिवार
समाज और राष्ट्र के प्रति
जिम्मेदार होना है,
सिर्फ अधिकार पाना भर नहीं
कर्तव्य निभाना भी स्वाधीनता है।
अन्यथा ऐसी स्वाधीनता का
भला क्या काम है,
जो हमारे खुद के अथवा
हमारे परिवार, समाज, राष्ट्र के लिए
सदा के लिए बोझ बन जाये,
अथवा भाई भाई को ही
आपस में लड़वाए,
जाति,धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्र के नाम पर
जहर फैलाए, दंगा ,फसाद
कत्लेआम कराये।
स्वाधीनता का सम्मान होना चाहिये,
स्वाधीनता के नाम पर
जो भी निरंकुश हो रहा हो
उसका जीवन भर जेल में
निश्चित स्थान होना चाहिए,
उनकी स्वाधीनता का भला
इससे बेहतर और क्या
अंजाम होना चाहिए ?

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921