कविता

शिक्षक और शिक्षा

शिक्षक और शिक्षा का
चोली दामन का रिश्ता है,
एक दूजे के बिना दोनों अधूरें है
कभी नहीं पूरे हैं।
शिक्षक शिक्षा के द्वारा
ज्ञान का प्रकाश फैलाता है,
संस्कार ही नहीं
जीवन के मार्ग भी देता है,
जीवन में खुशियों के
अनगिनत रंग भर देता है,
जीवन धन्य कर देता है।
शिक्षा शिक्षक का मान बढ़ाती है
पहचान दिलाती है,
गरिमा ही नहीं श्रद्धा का
पात्र भी बनाती है,
शिक्षक के जीवन के बाद भी
उन्हें जिंदा रखती है,
स्मृतियों के रुप में
शिक्षा शिक्षक को अमर कर देती है।

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921