गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

बड़ी कठिन है जिंदगी की राहें
इन रास्तों पर गुम हो जाने का डर है।
मिल जाए अगर तुम-सा कोई हमसफ़र
तो इन रास्तों पर चलने का मन है।
इन बिखरी तन्हाइयों में घुल जाए शहनाई की धुन
ऐसे मंजर में खो जाने का मन है।
तुम चाहे कोई साज भी न छेड़ो
मगर तुम्हारे साथ गुनगुनाने का मन है।
तुम्हारा साथ चाहे लम्हे भर का ही हो
उन लम्हों में सदियां गुजारने का मन है।
— विभा कुमारी “नीरजा”

*विभा कुमारी 'नीरजा'

शिक्षा-हिन्दी में एम ए रुचि-पेन्टिग एवम् पाक-कला वतर्मान निवास-#४७६सेक्टर १५a नोएडा U.P