संजय वर्मा”दृष्टि” को श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान
साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा दिनांक 17-2-2022 को आयोजित प्रदत्त विषय पर उत्कृष्ट सृजन हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दृष्टि” को “श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान” से विभूषित किया जाकर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष-राजवीर सिंह मंत्र, पंचपरमेश्वर-राम प्रकाश अवस्थी ,प्रमाणन अधिकारी-संगीता मिश्रा ने सम्मान पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दृष्टि”की रचनाएं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में 45 वर्षों से निरन्तर प्रकाशित होती रहती है।अब तक 171 सम्मान प्राप्त हो चुके है।
संजय वर्मा”दृष्टि” को साहित्य श्रेष्ठ शब्द शिल्पी सम्मान
राष्ट्रीय तूलिका मंच की और से दिनांक 20-2-2022 को आयोजित प्रदत विषय विधान पर श्रेष्ठ काव्य रचना हेतु मनावर जिला धार के संजय वर्मा “दृष्टि” को साहित्य श्रेष्ठ शब्द शिल्पी सम्मान पत्र से विभूषित किया जाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दृष्टि” की रचनाए विगत 45 वर्षों से निरन्तर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है।उन्हें अब तक 172 सम्मानो से सम्मानित किया जा चुका है।
श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान संजय वर्मा “दृष्टि” को
साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली, (गोवा इकाई )द्वारा दिनांक20-2-2022 क्षेत्रीय भाषा या बोली में रचना पर उत्कृष्ट सृजन हेतू मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि”को राष्ट्रीय अध्यक्ष -राजवीरसिंह”मंत्र”,कार्यकारी अध्यक्ष-कुमार रोहित रोज,कार्यकारी अध्यक्ष गोवा इकाई -लोकेंद्र कुम्भकार,अलंकरण प्रभारी-सुनीता रानी राठौर द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया।साथ ही संस्थान ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संजय वर्मा “दृष्टि ” को अब तक 174 राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
हिंदी भाषा .कॉम मंच द्वारा संजय वर्मा”दृष्टि” को सम्मान
राष्ट्रीय औऱ अंतराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त मंच हिंदी भाषा .कॉम द्वारा राजभाषा से राष्ट्र भाषा के बौद्धिक अभियान में’जीवन के रंग’ प्रदत्त विषय पर श्रेष्ठ रचना सृजन करने पर मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” ने पद्य विधा में सहभागिता स्थान प्राप्त कर साहित्य संवर्धन में अमूल्य योगदान दिया ये साहित्य संसार में हिंदी भाषा और राष्ट्र प्रेम के लिए संजय वर्मा “दॄष्टि” का अनुकरणीय प्रयास है।हिंदी भाषा.कॉम परिवार के मार्गदर्शन-डॉ एम एल गुप्ता(राष्ट्रपति से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त)मुम्बई,संस्थापक-संपादक-अजय जैन विकल्प इंदौर, सह संपादक-श्रीमति अर्चना जैन दिल्ली, संयोजक सम्पादक-प्रो डॉ शोभा सिह,संरक्षक-डॉ अशोक पूर्व अपर आयुक्त पटना (बिहार),प्रचार प्रमुख-श्रीमति ममता तिवारी छत्तीसगढ़ परिवार उन्हें सम्मानित करते हुए अत्यंत गौरवान्वित है।साथ ही उनकेसफल एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।