गीत/नवगीत

शक्ति

शक्ति की सब करें उपासना
शक्ति का ही मोल है
शक्ति बिना तो शून्य है जीवन
शक्ति का चलता ज़ोर है ।।

योग ध्यान और भक्ति की शक्ति
मंत्र हवन और यज्ञ की शक्ति
तन और मन को सुदृढ़ बनाती
मन को सच्ची शान्ति दिलाती ।
प्रातः काल भ्रमण की शक्ति
देती फल अनमोल है ।।
शक्ति की सब करें उपासना
शक्ति का ही मोल है ।।

सत्य वचन सद्कर्म की शक्ति
शब्दों की अभिव्यक्ति की शक्ति
पाप और पुण्य के मर्म की शक्ति
दया धर्म नित्य कर्म की शक्ति ।

नियमित प्राणायाम की शक्ति
‌‌ देती फल दिल खोल है ।।
शक्ति की सब करें उपासना
शक्ति का ही मोल है ।।

धन दौलत ऐश्वर्य की शक्ति
बाहुबली साम्राज्य की शक्ति
डूब जाए गर अहंकार में
अनियंत्रित अन्याय की शक्ति ।

सब कुछ चौपट कर सकती है
सारी ताकत हर सकती है।
है किस काम की ऐसी शक्ति
जिसका ओर न छोर है ।
शक्ति की सब करें उपासना
शक्ति का ही मोल है ।।

शक्ति स्वरूपा हैं महिलाएं
घर दफ्तर के फर्ज निभाएं
अरमानों को पंख लगाकर
आसमान को छूना चाहें ।

इच्छा शक्ति के बलबूते
ये जो चाहें वह कर जाएं
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर
आपको नमन कर जोर है ।।

शक्ति की सब करें उपासना
शक्ति का ही मोल है
शक्ति बिना तो शून्य है जीवन
शक्ति का चलता ज़ोर है ।।

— नवल अग्रवाल

नवल किशोर अग्रवाल

इलाहाबाद बैंक से अवकाश प्राप्त पलावा, मुम्बई