समाचार

वीणा आडवाणी तन्वी को मिला इंडिया बुक रिकार्ड सम्मान

नागपुर की वरिष्ठ साहित्यकारा वीना आडवाणी ‘तन्वी’ इंडिया बुक आफ रिकार्ड से सम्मानित , भारत देश के हर राज्य का वर्णन , दोहे और चौपाइयों में करने का विचार ममता सानी जो कि भारत देश कि नागरिक हैं परंतु कुछ वर्षों से तंजानिया में रहती हैं , जिन्होंने सोचा भारत देश कि महिमा का बखान क्यों न एक नये स्वरूप में किया जाए । इसके लिए उन्होंने विभिन्न साहित्यकारों से बात कि और तय किया की दोहे और चौपाइयों से ही महिमा का बखान होगा और इस पर एक ग्रंथ , एल्बम का भी निर्माण किया जाएगा । समस्त भारत देश से हर राज्य से साहित्यकारों का चयन हुआ  जिसमें संचालकों , साहित्यकारों व अन्य का सहयोग लेते हुए कुल 466 साहित्यकारों के सहयोग से कुल 37 दिन में कार्यक्रम पूर्ण हुआ। जिसके अंतर्गत वीना आडवाणी तन्वी ने भी इस एतिहासिक कार्यक्रम में योगदान देते हुए शिरकत की और पंजाब प्रांत का वर्णन दोहे चौपाइयों में किया । जल्द ही इस कार्यक्रम को एक लिखित रुप में ग्रंथ के रुप में प्रस्तुत किया जाएगा। ये गौरव का क्षण है नागपुर और वीना आडवाणी तन्वी के लिए।

वीना आडवाणी तन्वी

गृहिणी साझा पुस्तक..Parents our life Memory लाकडाऊन के सकारात्मक प्रभाव दर्द-ए शायरा अवार्ड महफिल के सितारे त्रिवेणी काव्य शायरा अवार्ड प्रादेशिक समाचार पत्र 2020 का व्दितीय अवार्ड सर्वश्रेष्ठ रचनाकार अवार्ड भारतीय अखिल साहित्यिक हिन्दी संस्था मे हो रही प्रतियोगिता मे लगातार सात बार प्रथम स्थान प्राप्त।। आदि कई उपलबधियों से सम्मानित