समाचार

संजय वर्मा “दृष्टि” को सम्मान

नशामुक्त प्रहरी सम्मान  संजय वर्मा “दृष्टि” को
साहित्य संगम संस्थान नईदिल्ली द्वारा दिनांक5 -7-2022को आयोजित  प्रदत्त विषय पर सर्वश्रेष्ठ सृजन करने हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि”को राष्ट्रीय अध्यक्ष -राजवीर  सिंह”मंत्र”,  संरक्षक-कुमुद श्रीवास्तव, अध्यक्ष-कृष्णकांत मिश्र,सचिव-राजीव रंजन मिश्र  द्धारा नशामुक्त प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया।साथ ही संस्थान ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संजय वर्मा “दृष्टि ” को अब तक 223 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में निरन्तर 45 वर्षो से रचनाए प्रकाशित होती रहती है
संजय वर्मा”दृष्टि” को सम्मान में दूसरा स्थान
१ राष्ट्रीय कीर्तिमान, १.५० करोड़ दर्शकों-पाठकों का अपार स्नेह एवं ७ सम्मान पाने वाले इस मंच द्वारा  ओ रे मेघा रे…’ विषय पर हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार द्वारा ४७ वीं स्पर्धा आयोजित कराई गई। इसमें डॉ.आशा गुप्ता ‘श्रेया’ और सुरेन्द्र सिंह राजपूत ‘हमसफ़र’ ने पहला स्थान पाया है।मंच-परिवार की सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन और संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने यह जानकारी दी। आपने बताया कि, कई प्रविष्टियों में से श्रेष्ठता अनुरुप निर्णायक मंडल ने पद्य में डॉ. आशा गुप्ता (झारखंड) को प्रथम स्थान (ओ रे मेघा जब तुम आए) दिया है। ऐसे ही इसी वर्ग में दूसरा स्थान (जरा जल्दी आना) संजय वर्मा ‘दॄष्टि’ (मप्र) को मिला है, जबकि तीसरे क्रम (मेघ की लालसा) पर आशा आजाद ‘कृति’ (छग) आई है ।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दॄष्टि” 45वर्षो से निरन्तर रचनायें राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित ही रही है।अभी तक224 सम्मानों से सम्मानित किया जाकर, इन्हें वर्ल्डस बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया जा कर सम्मानित किया गया है।

*संजय वर्मा 'दृष्टि'

पूरा नाम:- संजय वर्मा "दॄष्टि " 2-पिता का नाम:- श्री शांतीलालजी वर्मा 3-वर्तमान/स्थायी पता "-125 शहीद भगत सिंग मार्ग मनावर जिला -धार ( म प्र ) 454446 4-फोन नं/वाटस एप नं/ई मेल:- 07294 233656 /9893070756 /antriksh.sanjay@gmail.com 5-शिक्षा/जन्म तिथि- आय टी आय / 2-5-1962 (उज्जैन ) 6-व्यवसाय:- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग ) 7-प्रकाशन विवरण .प्रकाशन - देश -विदेश की विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में रचनाएँ व् समाचार पत्रों में निरंतर रचनाओं और पत्र का प्रकाशन ,प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक " खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 65 रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता भारत की और से सम्मान-2015 /अनेक साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित -संस्थाओं से सम्बद्धता ):-शब्दप्रवाह उज्जैन ,यशधारा - धार, लघूकथा संस्था जबलपुर में उप संपादक -काव्य मंच/आकाशवाणी/ पर काव्य पाठ :-शगुन काव्य मंच