कविता

जीवन एक संघर्ष

जीवन एक संघर्ष है
यह सर्वविदित है,
दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं
दोनों का रिश्ता चोली दामन सा है।
जीवन के बिना संघर्ष कैसा
संघर्ष के बिना जीवन का
आखिर मूल्य कैसा?
जीवन में संघर्ष का अपना महत्व है
संघर्ष न हो तो जीवन वीरान है।
संघर्षों से तनिक न घबराइए
इसे भी जीवन का हिस्सा मान
बड़े प्यार से गले लगाइए।
हताश निराश मत होइए
बस संघर्ष करते रहिए
जीवन का लुत्फ लेते रहिए,
विश्वास मानिए संघर्ष परीक्षा की तरह है
जीवन में भी बिना परीक्षा के
भला मजा आता कहाँ है।
इसलिए संघर्ष से दोस्ती रखिए
जीवन का आनंद लीजिए,
यह और खुशहाल रहिए
जीवन और संघर्ष की
नई इबारत लिखिए।

 

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921