कविता

तिरंगा है हमारी शान (गीत )

तिरंगा है हमारा मान
तिरंगे पर करते रहें हैं
हम दिलो-जां-कुर्वान ।
भगवा शौर्य का इतिहास
सफेदी शान्ति सिखलाती
हरा समृद्धि का द्योतक
दृढ़ता बाँस की भाँति
डोरी स्नेह-बंधन सी
संस्कृति की पहचान ।
दिखता संघर्ष इसमें है
आजादी का हर्ष इसमें है
अनगिनत फांसी के फंदे
जेलों की यादें इसमें है
बसा है इस तिरंगे में
देशभक्तों का बलिदान ।
सदा फहरे गगन में ये
रहे सबकी लगन में ये
चक्र इसका ये दें संदेश
विकास रथ की तमन्ना ये
तले इसके यूँ ही सदा
गाते रहें हम राष्ट्र-गान ।
— व्यग्र पाण्डे 

विश्वम्भर पाण्डेय 'व्यग्र'

विश्वम्भर पाण्डेय 'व्यग्र' कर्मचारी कालोनी, गंगापुर सिटी,स.मा. (राज.)322201