कविता

चांद ज़रा सा घटता रहा

चक्र समय का चलता रहा,
चांद जरा सा घटता रहा,
तारों से अठखेलियां करके,
छुपमछुपाई खेलकर रमता रहा.

सूर्य से रोशनी लेकर वह,
जग को रोशन करता रहा,
पूर्ण रहने की कोशिश में,
बढ़ता रहा घटता रहा.

शुक्लपक्ष में इतराकर ,
बच्चों की तरह मचलता रहा,
बच्चों का चंदामामा बनकर,
टॉफी-चॉकलेट-पूए बांटता रहा.

मधुरस से आप्लावित करता रहा,
शीतलता को फैलाता रहा,
जाने क्या सूझी निगोड़े चांद को,
प्रेमियों को मगर जलाता रहा!

अमावस्या की रात्रि में भी,
अपने होने का एहसास कराता रहा,
सोलह कलाओं से संपूर्ण हो वह,
पूर्णिमा पर खुश हो हर्षाता रहा.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244