बाल कविताशिशुगीत

हर दिन “वैलेंटाइन डे” : प्रेम-राज्य

“प्रेम दिवस” मनाओ चाहे “प्रेम सप्ताह” मनाओ,
सबसे पहले प्रेम-प्यार से परिवार को सजाओ.
परिवार में बरसे प्रेम-रस, जीवन मधुरिम होगा,
छोटों पर छलकेगा स्नेह-रस, मन भी स्नेहिल होगा.
इज्जत-मान बड़ों को मिले तो, सबका जीवन हर्षे,
अनुभव तो मिल ही जाते, आशीर्वाद भी बरसे.
परिवार हो या कोई संगठन, होता तभी सबल है,
सबके विचार सुनें धैर्य से, समझें, करते अमल हैं.
ऐसा हो तो हर दिन सचमुच “वैलेंटाइन डे” होगा,
चारों ओर बहारें होंगी, राज्य प्रेम का होगा.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244