कविता

प्रकृति

प्रकृति हमको देती जीवन दान है
इसके हम बहुत सारे उपकार है
पेड़ जो हमको प्राणवायु देते है
हमको अनेक रोगों से बचाती है
प्रकृति ही हमको छाया देती है
बारिश जब खेत लहरा उठते है
प्रकृति के महत्व को समझना है
वसुधा को हर भरा रखना है
आज से सब प्रण करते है
प्रकृति को हानि नहीं पहुँचानी है
थोड़े थोड़े पेड़ सबको लगाने है
संसार को खुशहाल बनाना है[…..]
— पूनम गुप्ता 

पूनम गुप्ता

मेरी तीन कविताये बुक में प्रकाशित हो चुकी है भोपाल मध्यप्रदेश