समाचार

सम्मानित हुए शिक्षक राजीव डोगरा

RV7 News के सहयोग से सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस  द्वारा डिग्री कॉलेज धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) के सभागार में ‘HIMPUN 2.0’ (नई शिक्षा को डिकोड करने पर आधारित एक कार्यक्रम) का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार रहे। साथ ही सीटी समूह द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों जैसे छात्रों, शिक्षकों, गैर सरकारी संगठनों, कोविड योद्धाओं, मीडिया कर्मियों को समाज में निस्वार्थ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।इसी कड़ी में युवा कवि लेखक तथा शिक्षक राजीव डोगरा को साहित्य तथा शिक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एंड यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है राजीव जहां एक साहित्यकार तथा शिक्षक के रूप में देश विदेश में प्रकाशित होते हैं वहीं उन्होंने अपने छात्रों को भी इस काबिल बनाया है कि वह भी साहित्य के क्षेत्र में अपना एक नाम बना रहे हैं और विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हो रहे हैं। राजीव को साहित्य तथा शिक्षण के क्षेत्र में कई सम्मान  मिल चुके हैं तथा 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम शामिल हो चुका है।
— राजीव डोगरा

*डॉ. राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश Email- Rajivdogra1@gmail.com M- 9876777233