कविता

गणतंत्र दिवस अमर रहे

गणतंत्र दिवस अमर रहें
आओ फहराएं तिरंगा फर-फर,

आन बान और शान है तिरंगा,
सदा इनका सम्मान करें ।।

आजादी की अमृत महोत्सव ,
घर-घर तिरंगा,हर घर तिरंगा ।
भारत मां की वीर सपूतों को ,
सौ-सौ बार हम नमन करें ।।

सत्य ,अहिंसा,अमन, शांति का,
जिसने दिया है सुन्दर सा पैगाम ।
तहे दिल से सादर करते है प्रणाम ,
देश भक्ती की अविरल धारा को सत्कार करें ।।

शत्-शत् नमन है उन महापुरुषों को ,
जिन्होनें अपने प्राणों की दी है बलिदानी ।
वंदे मातरम ,जय हिंद ,जय भारत,
गणतंत्र दिवस अमर रहें हम सभी गुनगान करें।।

आसमान से ऊॅ॑चा हमारा जहान है,
सारे जहां से अच्छा हमारा हिंदुस्तान है ।
भारत माता की जय तिरंगे झंडे की जय ,
मिल जुलकर हम सब गीत गान करें ।।

— डोमेन्द्र नेताम (डोमू )

डोमेन्द्र नेताम (डोमू )

मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छ.ग.) मो.9669360301