अन्य लेख

फोगाट को कुश्ती खेलने हेतु मनाया जाए

पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती पचास किलोग्राम वर्ग में फाइनल मुकाबले से पहले डेढ़ सौ ग्राम अधिक वजन होने से उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया | जहाँ तक फिटनेश और खेल तकनीक पर हर खिलाडी ध्यान देता आया कड़ी मेहनत कर वो उचाईयो को छू कर पदक हासिल करना चाहता है उसकी मेहनत पर पानी फेरने का जिम्मेदार कौन ? जबकि कोच इनके खानपान का स्तरीय ध्यान देता है मगर कोच द्वारा खिलाड़ी की फिटनेस  पर रोजाना ध्यान नहीं देने से फोगट को अयोग्य घोषित होना पड़ा|इस कारण अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में इस तरह से खिलाड़ियों पर ध्यान ना रखने पर खमियाजा पदक न पाने का बेवजह खिलाड़ियों को भुगतना पड़ता है | वर्तमान में फोगट द्वारा कुश्ती से सन्यास लेने का ऐलान किया गया।जो कि दुख की खबर है।खेल मंत्री द्वारा कुश्ती संघ द्वारा फोगाट को ऐलान वापस लेने के लिए समझाइस देकर कुश्ती के लिए तैयार करना होगा।देश के लिए स्वर्ण पदक की हकदार मात्र नियमों के मापदंड के आधार पर अंतराष्ट्रीय कुश्ती से बाहर होना पड़ा।फोगाट जैसी कुश्ती खिलाड़ी अब तैयार करने और अंतरराष्ट्रीय पर खेलने हेतु कड़ी मशक्कत कुश्ती संघ,कोच को फिर से करना होगी जिसमें काफी वक्त लगेगा।इसलिये फोगाट का मानसिक दबाव दूर करके हौसला देकर पुनः कुश्ती खेल हेतु मनाया जाकर आगे लाया जाए।क्योंकि उन्हें देश के लिए खेलना है।

— संजय वर्मा “दृष्टि”

*संजय वर्मा 'दृष्टि'

पूरा नाम:- संजय वर्मा "दॄष्टि " 2-पिता का नाम:- श्री शांतीलालजी वर्मा 3-वर्तमान/स्थायी पता "-125 शहीद भगत सिंग मार्ग मनावर जिला -धार ( म प्र ) 454446 4-फोन नं/वाटस एप नं/ई मेल:- 07294 233656 /9893070756 /[email protected] 5-शिक्षा/जन्म तिथि- आय टी आय / 2-5-1962 (उज्जैन ) 6-व्यवसाय:- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग ) 7-प्रकाशन विवरण .प्रकाशन - देश -विदेश की विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में रचनाएँ व् समाचार पत्रों में निरंतर रचनाओं और पत्र का प्रकाशन ,प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक " खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 65 रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता भारत की और से सम्मान-2015 /अनेक साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित -संस्थाओं से सम्बद्धता ):-शब्दप्रवाह उज्जैन ,यशधारा - धार, लघूकथा संस्था जबलपुर में उप संपादक -काव्य मंच/आकाशवाणी/ पर काव्य पाठ :-शगुन काव्य मंच