जरूरी है
कोरोना और लॉकडाउन के चलते,
अनुशासन का पालन करना जरूरी है,
घर की सीमा में सुरक्षित रहना जरूरी है,
बिना जरूरत के घर से बाहर न निकलना जरूरी है,
दो गज दूरी रखना जरूरी है,
मास्क लगाना जरूरी है,
हाथों को सेनेटाइज करना जरूरी है,
एक दूसरे का हालचाल पूछना जरूरी है,
जरूरतमंदों की मदद करना जरूरी है,
किसी भी तरह के नशे से दूर रहना जरूरी है.
नशा नाश का कारण है,
सबको यह बताना जरूरी है.
नमस्ते बहिन जी। आपकी कविता अच्छी व उपयोगी है। थोड़े से शब्दों में आपने कोरोना से बचाव के सभी उपाय बता दिये हैं। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
प्रिय मनमोहन भाई जी, रचना पसंद करने, सार्थक व प्रोत्साहक प्रतिक्रिया करके उत्साहवर्द्धन के लिए आपका हार्दिक अभिनंदन. बड़ों के लिए तो हम बड़ी-बड़ी बातें लिखते हैं, पर बच्चों के लिए सरल भाषा में हमें सूत्र रूप में जरूरी बातें लिखनी होती हैं, ताकि बच्चे इनको आसानी से कंठस्थ भी कर सकें और ह्रदयंगम भी कर सकें. आपको हमारा प्रयास पसंद आया, हम अनुगृहीत हुए.