पीटी, मेंस, इंटरव्यू
मैंने एक पोस्ट किया….. ‘हम आपके हैं कौन?’ उत्तर में एक भी लाइक नहीं ! हाँ, एक बंधु कुमार गौरव धर्मा का जवाब यह आया, वह पढ़िए-
‘गुरुवर, मेंस पर ध्यान दीजिए और हमारे अपने गांव का नाम रोशन कीजिए । आप लोग से उम्मीद है!’
मेरा काउंटर कमेंट पढ़ने लायक हो अथवा नहीं, किन्तु देखने लायक जरूर है !
‘धर्मा जी ! रोशन तो चिराग से है और अब हर घर बिजली है ! रही बात ‘मेंस’ की, तो यह महिलाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रक्रिया हैं!’
••••••
प्रतियोगिता परीक्षा और यौनिक जीवन में समानता है?
आजकल सभी आयोगों की परीक्षा में सफल होने के लिए तीन चरण होते हैं-
पीटी, मेंस और इंटरव्यू !
उसी भाँति यौनिक जीवन मे भी सफल होने के तीन चरण हैं-
कॉपर-टी., मेंस और इंटरकोर्स !