शिशुगीत

चिड़िया

  फुर्र-फुर्र करती आई चिड़िया दाना चुगकर लाई चिड़िया सबको प्यारी लगती चिड़िया पंछियों में न्यारी लगती चिड़िया तिनके चुन कर लाती चिड़िया सुन्दर घर बनाती चिड़िया हाथ लगाओ डर जाती चिड़िया उड़ अपने घर जाती चिड़िया चीं-चीं गाना सुनाती चिड़िया फुदक कर नाच दिखाती चिड़िया।

शिशुगीत

शिशु गीत : चाँद सो गया

चाँद सो गया रात मे देखा सपना प्रात में चाँद की मम्मी सुला रही थी, प्यारी लोरी सुना रही थी … सो जाओ मेरे लाल अभी आने वाली प्रात अभी कलरव करते नभ में विहंग झुंड-झुंड में उड़े विहंग मातु गीत सुनाय रही है चाँद को आज सुलाय रही है गीत संग में प्यारी थपकी […]

शिशुगीत

ओ मेरी राजदुलारी

तारों को साथ ले के तू आजा चाँद चकोरी मेरी बिटिया रानी रो रही सुना जा तू लोरी तुझे काजल टिका लगाऊँ मेरी लागे न नजर ओ मेरी राजदुलारी तुझे लगे मेरी उमर तेरे लिए रात काटती हूँ आँखों में तू बसी है मेरी लाडली हर साँसों में तेरी हर खुशी हर जिद्द मेरी जान […]

शिशुगीत

शिशुगीत – 5

१. टीवी चुटकी, भीम, कालिया, राजू सबसे हमको मिलवाता डोरेमॉन, घसीटा, मोटू पतलू के घर ले जाता डिस्कवरी चैनल टीचर सा बातें नयी बताता है छुट्टी मिलते टीवी देखो मजा बहुत ही आता है   २. चॉकलेट चॉकलेट से बढ़िया कुछ ना तुम भी दिनभर खाओ जी पॉकिटमनी मिले जितनी भी सारे की ले आओ […]

शिशुगीत

शिशुगीत – 4

१. तोता मिर्ची खाना इसका काम जपता रहता “सीताराम” हरा शरीर लाल है चोंच हमने रखा मिठ्ठू नाम   २. कौआ काला-काला, काँव-काँव दिखता रहता मेरे गाँव मैना से करता झगड़ा खाता रोटी का टुकड़ा   ३. कार हमको गोद बिठाती है पिकनिकपर ले जाती है साएँ-साएँ चल-चलकर सारे शहर घुमाती है   ४. बाइक […]

शिशुगीत

शिशुगीत – 3

१. चिड़ियाघर जब भी छुट्टी आती है हम चिड़ियाघर जाते हैं भालू, चीता, टाइगर देख हँसते हैं, मुस्काते हैं   २. कबूतर उजला भी चितकबरा भी कई रंगों में आता है करे गुटरगूँ दाने चुग मुझे कबूतर भाता है   ३. बिल्ली दबे पाँव ये धीरे-धीरे चली किचेन में आती है रखी सारी दूध-मलाई पल […]

शिशुगीत

शिशुगीत – 2

१. गेंद रंग-बिरंगी आती है मेरा मन बहलाती है बल्ले, हॉकी, रैकेट से ढेरों खेल खिलाती है   २. पंखा फर-फर, फर-फर चलता है गरमी दूर भगाता है निंदियारानी को लाकर सारी रात सुलाता है   ३. फूल फूल खड़े रहते मुस्काते दे रस मीठा मधु बनवाते फ्रेंड इन्हीं की तितलीरानी रोज सुनाती नयी कहानी […]

शिशुगीत

शिशुगीत – 1

१. बंदर नटखट होता है बंदर उछले-कूदे इधर-उधर धूम मचा दे रस्ते में हँसी दिला दे सस्ते में खाता है रोटी, केले गुलदाने, गुड़ के ढेले २. भालू भालू मोटा, ताकतवर देख इसे लगता है डर मधु खा के हो जाता खुश जंगल में घूमे दिनभर ३. शेर पीला-पीला राजा वन का लंबे, भारी-भरकम तन […]

शिशुगीत

चन्द शिशु गीत

1 ‘क’ से कब तक पढूँ कबूतर आँगन आये कभी उतर कर समझ न पाऊँ क्यूँ उड़ जाए जब भी चाहा देखूँ छूकर । 2 हैं कितने अचरज की बातें कौन बनाता दिन और रातें फूल खिलाता इतने सारे देता तारों की सौगातें । 3 बड़ी सुहानी धूप खिली है किरन परी भी आ धमकी […]