उपन्यास अंश

उपन्यास : देवल देवी (कड़ी 49)

44. अल्प खाँ का हिसाब

शाही हरम, शाही दरबार इस समय कुचक्रों का अड्डा बन चुका है। मलिक काफूर के स्वार्थ और देवलदेवी व हसन के प्रतिशोध की आग से अलाउद्दीन का वंश धू-धू करके जल रहा है। देवलदेवी अपने वंश, अपने धर्म, अपने शील और अपने राज्य का नाश करने वाले हर व्यक्ति से प्रतिशोध ले रही थी और उनके इस धार्मिक अनुष्ठान में उनका सहायक था हसन।

हसन के बलिष्ठ कंधों पर सर रखकर देवलदेवी बोली ”आर्यपुत्र, अल्प खाँ दिल्ली में है, आपको तो ज्ञात है कि कुमार भीम की हत्या करके इसी नराधम ने हमें शाही हरम में भेजा था।“

हसन देवलदेवी की केशराशि को अपने अधरों से छूकर बोला, ”ठीक है देवी, आज ही उस पिशाच का अंत करके हम आपके बलात् अपहरण का ठीक-ठीक हिसाब करेंगे।“

देवलदेवी ने आँखें उठाकर हसन की आँखों में झाँका तो पाया ”वहाँ उनके लिए सम्मान का सागर हिलोरें मार रहा था।

पैर के एक भरपूर वार से अल्प खाँ उछलकर दूर जा गिरा। संभलकर उसने उठकर देखा तो सामने हसन खड़ा था, साथ में चार-पाँच उसी के गाँव धर्म के सैनिक। म्यान से तलवार निकालकर संभलता हुआ अल्प खाँ बोला, ”अरे नीच हसन, तूने यह क्या किया। क्या तू जानता नहीं हम गुजरात के सूबेदार अल्प खाँ हैं।“

”हाँ, जानता हूँ, तू ही है गुजरात के विध्वंस का एक जिम्मेदार, राजकुमारी देवलदेवी का पतन का कारण। आज उन्हीं का हिसाब करने का वक्त है।“

”ओह! बड़ा दर्द है तुझे गुजरात और देवलदेवी का। क्या संबंध है तेरा उनसे?“

”संबंध, सुन अल्प खाँ ! गुजरात मेरी जन्मभूमि है और देवलदेवी मेरे लिए देवी है। उनके अपमान का प्रतिशोध हसन आज तुझसे लेगा।” हसन को बात करते देख, अल्प खाँ उस पर तलवार का वार करता है, जिसे हसन पैंतरा बदलकर बचा लेता है।

अल्प खाँ बोला, ”ठहर अज्ञातकुलशील, एहसान फरामोश मेरी तलवार का वार देख।“ हसन ने अल्प खाँ की बात सुनकर पलटकर वार किया। दोनों हिंसक युद्ध में रत हो गए। दोनों ही योद्धा थे, किंतु हसन की फुर्ती अल्प खाँ पर भारी पड़ी। अल्प खाँ का हृदय हसन की तलवार से चाक हो गया और वह तड़पकर ढेर हो गया।

उसके सीने पर पैर रखकर हसन ने अपनी तलवार उसके सीने से खींची और विजयी मुस्कान लिए वहाँ से निकल आया।

सुधीर मौर्य

नाम - सुधीर मौर्य जन्म - ०१/११/१९७९, कानपुर माता - श्रीमती शकुंतला मौर्य पिता - स्व. श्री राम सेवक मौर्य पत्नी - श्रीमती शीलू मौर्य शिक्षा ------अभियांत्रिकी में डिप्लोमा, इतिहास और दर्शन में स्नातक, प्रबंधन में पोस्ट डिप्लोमा. सम्प्रति------इंजिनियर, और स्वतंत्र लेखन. कृतियाँ------- 1) एक गली कानपुर की (उपन्यास) 2) अमलतास के फूल (उपन्यास) 3) संकटा प्रसाद के किस्से (व्यंग्य उपन्यास) 4) देवलदेवी (ऐतहासिक उपन्यास) 5) मन्नत का तारा (उपन्यास) 6) माई लास्ट अफ़ेयर (उपन्यास) 7) वर्जित (उपन्यास) 8) अरीबा (उपन्यास) 9) स्वीट सिकस्टीन (उपन्यास) 10) पहला शूद्र (पौराणिक उपन्यास) 11) बलि का राज आये (पौराणिक उपन्यास) 12) रावण वध के बाद (पौराणिक उपन्यास) 13) मणिकपाला महासम्मत (आदिकालीन उपन्यास) 14) हम्मीर हठ (ऐतिहासिक उपन्यास ) 15) अधूरे पंख (कहानी संग्रह) 16) कर्ज और अन्य कहानियां (कहानी संग्रह) 17) ऐंजल जिया (कहानी संग्रह) 18) एक बेबाक लडकी (कहानी संग्रह) 19) हो न हो (काव्य संग्रह) 20) पाकिस्तान ट्रबुल्ड माईनरटीज (लेखिका - वींगस, सम्पादन - सुधीर मौर्य) पत्र-पत्रिकायों में प्रकाशन - खुबसूरत अंदाज़, अभिनव प्रयास, सोच विचार, युग्वंशिका, कादम्बनी, बुद्ध्भूमि, अविराम,लोकसत्य, गांडीव, उत्कर्ष मेल, अविराम, जनहित इंडिया, शिवम्, अखिल विश्व पत्रिका, रुबरु दुनिया, विश्वगाथा, सत्य दर्शन, डिफेंडर, झेलम एक्सप्रेस, जय विजय, परिंदे, मृग मरीचिका, प्राची, मुक्ता, शोध दिशा, गृहशोभा आदि में. पुरस्कार - कहानी 'एक बेबाक लड़की की कहानी' के लिए प्रतिलिपि २०१६ कथा उत्सव सम्मान। संपर्क----------------ग्राम और पोस्ट-गंज जलालाबाद, जनपद-उन्नाव, पिन-२०९८६९, उत्तर प्रदेश ईमेल ---------------sudheermaurya1979@rediffmail.com blog --------------http://sudheer-maurya.blogspot.com 09619483963

One thought on “उपन्यास : देवल देवी (कड़ी 49)

  • विजय कुमार सिंघल

    देवल देवी ने अपने और अपने देश-धर्म के साथ हुए बलात्कार का जो प्रतिशोध लिया, वह अभिनन्दन के योग्य है. काश जोधाबाई जैसी कुछ अन्य नारियों में ऐसी दूरदर्शिता होती, तो देश का इतिहास ही कुछ और होता.

Comments are closed.