गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

रात करवट पे करवट बदलती रही,
इक तमन्ना सी दिल में मचलती रही

चाँद भी छुप गया तारे भी सो गए,
शमा सुबह तलक तनहा जलती रही

जानता था कभी अब ना आएगा तू,
एक उम्मीद कहीं फिर भी पलती रही

जाम में जब नज़र आया चेहरा तेरा,
साँसें ठंडी हुईं, मय उबलती रही

मैं मुताबिक ज़माने के ना ढल सका,
साफगोई मेरी सब को खलती रही

बस जलाता रहा उम्र भर ख्वाहिशें,
ज़िंदगी कतरा-कतरा पिघलती रही

— भरत मल्होत्रा

*भरत मल्होत्रा

जन्म 17 अगस्त 1970 शिक्षा स्नातक, पेशे से व्यावसायी, मूल रूप से अमृतसर, पंजाब निवासी और वर्तमान में माया नगरी मुम्बई में निवास, कृति- ‘पहले ही चर्चे हैं जमाने में’ (पहला स्वतंत्र संग्रह), विविध- देश व विदेश (कनाडा) के प्रतिष्ठित समाचार पत्र, पत्रिकाओं व कुछ साझा संग्रहों में रचनायें प्रकाशित, मुख्यतः गजल लेखन में रुचि के साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय, सम्पर्क- डी-702, वृन्दावन बिल्डिंग, पवार पब्लिक स्कूल के पास, पिंसुर जिमखाना, कांदिवली (वेस्ट) मुम्बई-400067 मो. 9820145107 ईमेल- rajivmalhotra73@gmail.com