लघुकथा

आश्रयहीन

रात में अचानक मेरी आँखें खुल गईं I घर के बाहर रोने की आवाज सुनाई दे रही थी I घर से बाहर निकलकर मैंने देखा कि जर्जर अवस्था में एक बूढ़ी बिलख-बिलखकर रो रही है I उनकी आँखोँ से लगातार अश्रुधारा प्रवाहित हो रही है I बीच सड़क पर आश्रयहीन बेसहारा I मैंने उन्हें सांत्वना दी और पूछा “आप कौन हैं और किसलिए रो रही हैं ?” मेरी बातें सुनकर वे और जोर-जोर से रोने लगीं I थोड़ी देर के बाद अपने दर्द को समेटते हुए उस बुजुर्ग महिला ने कहा – “मैं सच्चाई हूँ , अपने रहने के लिए आश्रय की तलाश कर रही हूँ I मै बेघर और लावारिस हो गई हूँ I कोई भी व्यक्ति मुझे आश्रय देने के लिए तैयार नहीं है I मुझे सभी आउटडेटेड समझते हैं I मैं खूँटी पर टँगी कमीज जैसी हो गई हूँ I नगर का कोना- कोना मैंने छान मारा पर रहने के लिए मुझे एक इंच भी जगह नहीं मिली I इसीलिए मैं सड़क पर लावारिस पड़ी हूँ I क्या आप मुझे आश्रय देंगे ? “
अचानक सवाल सुनकर मेरा माथा चक्कर खाने लगा I मैं गहरी सोच में पड़ गया I मैंने अपने दिल को कठोर कर जवाब दिया –“ नहीं माताजी, यदि मैंने आपको आश्रय दिया तो मेरा परिवार सड़क पर आ जाएगा I“

*वीरेन्द्र परमार

जन्म स्थान:- ग्राम+पोस्ट-जयमल डुमरी, जिला:- मुजफ्फरपुर(बिहार) -843107, जन्मतिथि:-10 मार्च 1962, शिक्षा:- एम.ए. (हिंदी),बी.एड.,नेट(यूजीसी),पीएच.डी., पूर्वोत्तर भारत के सामाजिक,सांस्कृतिक, भाषिक,साहित्यिक पक्षों,राजभाषा,राष्ट्रभाषा,लोकसाहित्य आदि विषयों पर गंभीर लेखन, प्रकाशित पुस्तकें : 1.अरुणाचल का लोकजीवन (2003)-समीक्षा प्रकाशन, मुजफ्फरपुर 2.अरुणाचल के आदिवासी और उनका लोकसाहित्य(2009)–राधा पब्लिकेशन, 4231/1, दरियागंज, नई दिल्ली–110002 3.हिंदी सेवी संस्था कोश (2009)–स्वयं लेखक द्वारा प्रकाशित 4.राजभाषा विमर्श (2009)–नमन प्रकाशन, 4231/1, दरियागंज, नई दिल्ली–110002 5.कथाकार आचार्य शिवपूजन सहाय (2010)-नमन प्रकाशन, 4231/1, दरियागंज, नई दिल्ली–110002 6.हिंदी : राजभाषा, जनभाषा, विश्वभाषा (सं.2013)-नमन प्रकाशन, 4231/1, दरियागंज, नई दिल्ली–110002 7.पूर्वोत्तर भारत : अतुल्य भारत (2018, दूसरा संस्करण 2021)–हिंदी बुक सेंटर, 4/5–बी, आसफ अली रोड, नई दिल्ली–110002 8.असम : लोकजीवन और संस्कृति (2021)-हिंदी बुक सेंटर, 4/5–बी, आसफ अली रोड, नई दिल्ली–110002 9.मेघालय : लोकजीवन और संस्कृति (2021)-हिंदी बुक सेंटर, 4/5–बी, आसफ अली रोड, नई दिल्ली–110002 10.त्रिपुरा : लोकजीवन और संस्कृति (2021)–मित्तल पब्लिकेशन, 4594/9, दरियागंज, नई दिल्ली–110002 11.नागालैंड : लोकजीवन और संस्कृति (2021)–मित्तल पब्लिकेशन, 4594/9, दरियागंज, नई दिल्ली–110002 12.पूर्वोत्तर भारत की नागा और कुकी–चीन जनजातियाँ (2021)-मित्तल पब्लिकेशन, 4594/9, दरियागंज, नई दिल्ली – 110002 13.उत्तर–पूर्वी भारत के आदिवासी (2020)-मित्तल पब्लिकेशन, 4594/9, दरियागंज, नई दिल्ली– 110002 14.पूर्वोत्तर भारत के पर्व–त्योहार (2020)-मित्तल पब्लिकेशन, 4594/9, दरियागंज, नई दिल्ली– 110002 15.पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक आयाम (2020)-मित्तल पब्लिकेशन, 4594/9, दरियागंज, नई दिल्ली–110002 16.यतो अधर्मः ततो जयः (व्यंग्य संग्रह-2020)–अधिकरण प्रकाशन, दिल्ली 17.मिजोरम : आदिवासी और लोक साहित्य(2021) अधिकरण प्रकाशन, दिल्ली 18.उत्तर-पूर्वी भारत का लोक साहित्य(2021)-मित्तल पब्लिकेशन, नई दिल्ली 19.अरुणाचल प्रदेश : लोकजीवन और संस्कृति(2021)-हंस प्रकाशन, नई दिल्ली मोबाइल-9868200085, ईमेल:- bkscgwb@gmail.com