विविधसमाचार

एसीड एटैक पर आधारित उपन्यास लव या औबसेसन का लोकार्पण

नई दिल्ली। गांधी शांति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली में डॉ. आशीष तंवर द्वारा लिखित और अनुराधा प्रकाशन, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित एसिड एटैक पर आधारित अंग्रेजी उपन्यास लव या औबसेसन “LOVE OR OBSESSION” का लोकार्पण मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधिपति श्री अनिल दवे, एसिड अटैक पीड़ितों को सहारा देने वाली संस्था “छांव” के संस्थापक श्री आलोक दीक्षित समाज सेविका तथा अनुराधा प्रकाशन की संरक्षक श्रीमती कविता मल्होत्रा, पाक्षिक पत्रिका ‘उत्कर्ष मेल’ और अनुराधा प्रकाशन के प्रकाशक एवं संपादक श्री मनमोहन शर्मा “शरण”द्वारा लेखक- डॉ. आशीष तंवर की उपस्थिति में किया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधिपति और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के सेवानिवृत्त अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री अनिल दवे ने उपन्यास में उठाई गई एसिड अटैक पीड़ितों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक उत्पीड़न की गंभीर समस्या और प्रेम और वासना पर अपने विचार व्यक्त किए और युवाओं से प्रेम में त्याग की भावना को समझने और महिलाओं का सम्मान करने पर बल दिया।  वही “छांव” के संस्थापक श्री आलोक दीक्षित ने विशेष अतिथि के रूप कहा कि अब परिस्थितिया बदल रही सरकार पहले से सख्त कानून बनाया है। पहले पीड़ित का समाज मे उपेक्षा होती थी पर अब धीरे-धीरे सम्मान बढ़ रहा है।इस अवसर परमाननीय न्यायाधिपति श्री अनिल दवे की धर्मपत्नी श्रीमती मीना दवे,समाज सेविका तथा अनुराधा प्रकाशन की संरक्षक श्रीमती कविता मल्होत्रा, पाक्षिक पत्रिका ‘उत्कर्ष मेल’ और अनुराधा प्रकाशन के प्रकाशक एवं संपादक श्री मनमोहन शर्मा “शरण”,दिल्ली विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. विक्रम चोपड़ा,उपन्यासकार एवं अनुवादक श्री अशोक चावला, लेखक एवं पत्रकार लाल बिहारी लाल सहित अनेक गणमान्य साहित्यकार एवं समाजसेवियों के साथ-साथ,“छांव” संस्था द्वारा संचालित “शिरोज हैंग आउट” आगरा से दो एसिड पीड़ित सुश्री रुकैया और मधु उपस्थित थे। मंच का संचालन युवा लेखक और कलाकार श्री गौरव चावला ने किया। मनमोहन शर्मा ने माननीय मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया और बताया कि इस उपन्यास की बिक्री का 20%हिस्सा एसिड अटैक पीड़ितों को सहारा देने वाली संस्था को प्रदान किया जाएगा।

 

प्रस्तुति — लाल बिहारी लाल

लाल बिहारी गुप्ता लाल

जन्म : 10 अक्टूबर 1974 जन्म स्थान : ग्राम+पो. श्रीरामपुर, भाया - भाथा सोनहो, जिला-सारण (छपरा), बिहार-841460 माता : (स्व.) मंगला देवी पिता : (स्व.) सत्य नरायण साह पत्नी : श्रीमती सोनू गुप्ता संतान : पुत्र ज्येष्ठ—रवि शंकर (11वीं अध्ययनरत); कनिष्ठ—कृपा शंकर (11वीं अध्ययनरत) शिक्षा : स्नातकोत्तर (एम.ए.)-हिन्दी सम्प्रति : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, उद्योग भवन, नई दिल्ली में कार्यरत संपादित कृतियाँ : 1. समय के हस्ताक्षर (2006) 2 लेखनी के लाल (2007) 3 माटी के रंग (2008) 4 धरती कहे पुकार के (2009) तथा कोलकाता से प्रकाशित हिन्दी साहित्यिक पत्रिका “साहित्य त्रिवेणी” के पर्यावरण विशेषांक का संपादन (2011) भाषा ज्ञान : हिन्दी, भोजपुरी एवं अंग्रेजी विशेष : हिन्दी एवं भोजपुरी की कविताएँ एवं गीत देश के विभिन्न साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में छपती रहती हैं। लाल कला साहित्य एवं सामाजिक चेतना मंच (रजि.) बदरपुर, नई दिल्ली-110044 के संस्थापक सचिव। भोजपुरी गीतों का आडियो एवं वी.सी.डी. टी. सीरीज, एच. एम. वी., वीनस सहित देश की कई नामी-गिरामी कंपनियों से बाजार में हैं। संपर्क : 265 ए / 7, शक्ति विहार, बदरपुर, नई दिल्ली - 110044 फोन : 098968163073 // 07042663073 ई-मेल : lalbihari74@gmail.com, lalkalamunch@rediffmail.com