समाचार

अहिंसा दिवस एवं महात्मा गांधी की 150 वी जन्म जयंती उत्सव समारोह में 111 लोगों को सम्मानित किया गया

महात्मा गांधी साहित्य सेवा संस्था गांधी नगर के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल कवि लेखक अनुवादक के द्वारा दिनांक 9 मई 2020 को दोपहर में दो बजे ऑन लाइन कवि सम्मेलन गुजराती में कल्चर फोरम के अध्यक्ष एवं तंत्री गांधी नगर न्यूस पत्रिका गांधी नगर की अध्यक्षता में उनके कर कमलों से उद्घाटित हुआ, इस सम्मेलन में 80 कवि ओ ने भारत वर्ष से हिस्सा लिया जिसमें बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, नासिक और गुजरात के सभी जिलों में से कवि भाई बहन जुड़े और अपनी रचनाए प्रस्तुत की गयी,
इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय थोराट अध्यक्ष श्री गांधी नगर साहित्य सभा से उपस्थिति थे, इन्होने महात्मा गांधी साहित्य सेवा संस्था मंच गांधी नगर की सराहना करते हुए बताया गया कि इस संस्था ने न केवल गुजरात किन्तु पूरे भारत देश के गुजराती कवि सम्मेलन में शामिल करके एक नया आयाम शुरू किया है,लोक डाउन मे समय का सदुपयोग कर के युवा कवि लेखक को जुड़ने का उम्दा प्रयास किया है

यहा यह बताना उचित है कि गुजरात स्थापना दिन 1 मई 2020 को आयोजित हिंदी कवि सम्मेलन महात्मा गांधी जी के जीवन पर आधारित गुजराती कवि सम्मेलन में प्रस्तुत कि गई कविता ओ का संकलन करके ई बुक पब्लिश करने का प्रयास किया है, उन्होंने संस्था को हार्दिक बधाई दी गई है और कवि गण ने भी अपनी प्रति क्रिया मे खुशी व्यक्त किया है और अध्यक्ष डॉ गुलाब चंद पटेल को अभिनंदन किया है

— डॉ गुलाब चंद पटेल