अन्य लेख

रोड शो- 19 : बातें कोरोना की

आज बातें कोरोना की करते हैं.
कोरोना से पहले बात हमारे पाठकों द्वारा ब्लॉग ‘रोड शो- 18 : बातें अद्भुत डर की’ के कामेंट्स में भेजी गई अद्भुत डर की-

एक डॉक्टर के नजरिए से डर-
डर! एक ऐसा शब्द जो हमें पीछे हटने, कायरों की तरह भागने पर मजबूर करता है या उसका सामना कर उस से हौसले से लड़ने के लिये हमें सशक्त बनाता है. डरना भी एक मन की अवस्था है. हम सबमें ही किसी न किसी वस्तु, इंसान, जानवर या बीमारी होने से डर लगता . पर इनसे बचाव के रास्तों पर चलकर इस से मुक़ाबला कर के जीत सकते हैं.
-डॉक्टर अश्विनी कुमार मल्होत्रा

डरना जरूरी है पर अपनी रक्षा के लिये. एक बात में भी लिखना चाहता हूँ जो कभी पढ़ी थी. प्रसिद्ध वैज्ञानिक न्यूटन ने एक बिल्ली पाल रखी थी. उनके घर से बाहर रहने पर बिल्ली घर में बंद न रह जाय इसलिये बिल्ली के लिये उन्होंने दरवाजे पर एक छिद्र बनवाया था. अब कुछ समय पश्चात बिल्ली ने बच्चों को जन्म दिया. तो न्यूटन को चिंता हुई कि बिल्ली के बच्चे घर से बाहर कैसे निकलेंगे? इसलिये उन्होंने एक कारपेन्टर को बुलाया और उसे एक छोटा सा छिद्र और बनाने के लिये कहा जिससे बिल्ली के बच्चे भी बाहर निकल सकें. कारपेंटर को नहीं पता था कि यह व्यक्ति (न्यूटन) कौन है उसने कहा मूर्ख हो क्या बड़े छिद्र से छोटी बिल्ली तो निकल सकती है. अब न्यूटन की समझ में आया की वह सही कह रहा है यह तथ्य उनकी समझ में तब आया. इसी प्रकार एक बार आइंसटीन एक बस से सफर कर रहे थे. उन्होने बस टिकट खरेदने के लिये पैसे दिये. जब कंडक्टर ने पैसे बाकी वापस किये तो आइंसटीन ने पैसे गिनने के बाद हिसाब लगा कर कहा कि आपने गलत गणना की है पैसे कम वापस किये हैं कंडक्टर को आंइसटीन को नहीं पहचानता था उसने कहा अनपढ़ हो क्या, सही तो दिये हैं और हिसाब करके बता दिया कंडक्टर का हिसाब ही सही था.

-इंद्रेश उनियाल
इंद्रेश उनियाल द्वारा प्रेषित कुछ आयुर्वेदिक दोहे-
1-गोमाता के दूध में, रुई भिगाओ आप!
चूर्ण फिटकरी बांधिए, मिटे आंख का ताप!!
2- ऊर्जा मिलती है बहुत, पिएं गुनगुना नीर!
कब्ज खतम हो, पेट की मिट जाए हर पीर!!
3- ठंडा पानी पियो मत, करता क्रूर प्रहार!
करे हाजमे का सदा, ये तो बंटाढार!!
4- सूर्य किरण, प्राकृतिक हवा, भोजन से स्पर्श!
हेल्थ बनावें आपका, पग-पग देवें हर्ष !!
5- भोजन करें धरती पर, अल्थी पल्थी मार!
चबा-चबा कर खाइए, वैद्य न झांकें द्वार!!
6- दही उडद की दाल सँग, प्याज दूध के संग!
जो खाएं इक साथ में, जीवन हो बदरंग!!
7-भोजन करके रात में, घूमें कदम हजार!
डाक्टर, ओझा, वैद्य का , लुट जाए व्यापार !!
8- घूंट-घूंट पानी पियो, रह तनाव से दूर!
एसिडिटी, या मोटापा, होवें चकनाचूर!!
9- अर्थराइज या हार्निया, अपेंडिक्स का त्रास!
पानी पीजै बैठकर, कभी न आवें पास!!
10– देश, भेष, मौसम यथा, हो जैसा परिवेश!
वैसा भोजन कीजिये, कहते सखा इंद्रेश!!

डर के अनेक कारण
मैंने लोगों को आग से, नदी, समुंद्र, इत्यादि में पानी से, पंखे से, साँप से डरते देखा है. बिना कारण ऐसी चीजों से डरने का कारण पूर्व जन्म भी हो सकता है. पूर्व जन्म के संस्कार पूरी तरह खत्म नहीं होते, और अवचेतन मन में रहते हैं. यदि पूर्व जन्म में किसी दुर्घटना में इन कारणों से मृत्यु हुई हो तो इस जन्म में भी इसी कारण से डर लगता है.
-रविंदर सूदन

डर तो लगना ही है!
गूगल से ढूंढा ई-कॉमर्स वेबसाइट का कस्टमर केयर नंबर, वही निकला फर्जी, 1 रुपया ट्रांसफर करते ही खाता हो गया खाली————-
पहली घटना सेक्टर 18 के रहने वाले खुर्शीद आलम के साथ हुई। उन्होंने बीते दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट से एक ब्लूटूथ हेडफोन ऑर्डर किया था। समय से डिलिवरी नहीं मिली तो उन्होंने इंटरनेट से कंपनी के कस्टमर केयर कर्मचारी का नंबर ढूंढा। इंटरनेट पर दिए गए नंबर पर उन्होंने फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा।

कुछ देर बाद उन्हें एक फोन आया जिसमें आरोपी ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि वह अगर सामान की डिलिवरी चाहते हैं तो उनके अकाउंट में एक रुपया ट्रांसफर करना होगा। आरोपी के कहने पर उन्होंने उसके अकाउंट में एक रुपया ट्रांसफर कर दिया। कुछ देर बात उनके अकाउंट से करीब 50 हजार 698 निकल गए। अब आरोपी उनका फोन नहीं उठा रहा है।

एक और तरह का डर-
किसान ने लहलहाती फसल को खुद कर दिया बर्बाद
समस्तीपुर के किसान ओम प्रकाश यादव ने गोभी की खेती में चार हजार रुपए प्रति कट्ठा का खर्च किया था। बड़ी मेहनत से उन्होंने ठंड में जाग जागकर फसल की रखवाली भी की। लेकिन जब बाजार में बेचने की बारी आई तो ओमप्रकाश को पता चला कि उनकी गोभी के रेट कौड़ियों के भाव के बराबर हो गए हैं। यानि एक रुपये किलो प्रतिकिलो से भी कम। ओमप्रकाश का कहना है कि गोभी को मजदूर से मजदूरी देकर कटवाना पड़ता है, फिर अपने खरीदे बोरे में ही पैकिंग करानी पड़ती है। इसके बाद ठेले या किसी और गाड़ी को भाड़ा देकर जब वो मंडी में फसल ले जाएंगे तो उन्हें अभी का जो रेट मिलेगा वो इन सारे खर्चों से कहीं कम होगा। यानि ये सारा खर्च उनकी जेब पर ही आ गिरेगा। ऊपर से वहां आढ़त में कोई भी एक रुपए प्रति किलो भी गोभी की फसल खरीदने को तैयार नहीं है। मजबूरन उसे अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलवाना पड़ा। पीड़ित किसान ने कहा कि ये दूसरी बार है जब उसकी फसल बर्बाद हुई है। इससे पहले भी उसकी फसल को कोई खरीदने वाला नहीं था। इससे पहले उनका काफी गेहूं खराब हो गया था तो सरकार से सिर्फ 1,090 रुपये का मुआवजा मिला

अब बातें कोरोना की-
ऑनलाइन कोरोना वैक्‍सीन बेचने वालों से सावधान! जानें इंटरपोल भी आपको क्‍यों कर रहा अलर्ट
इंटरपोल के मुताबिक, ऑर्गनाइज्‍ड क्राइम सिंडिकेट फर्जी वैक्‍सीन बेचने की कोशिश कर रहे हैं। ग्‍लोबल पुलिस नेटवर्क के मुताबिक, ये अपराधी वैक्‍सीन की सप्‍लाई चेन में सेंध या उसे प्रभावित करने की योजना बना रहे हैं। फर्जी वेबसाइट्स और झूठे इलाज के नाम पर भी ठगी के आसार जताए गए थे।

कार्तिक आर्यन ने बताया, इस महामारी ने उन्हें दी क्या बड़ी सीख, लवर बॉय इमेज पर भी बोले————–
इस महामारी के दौरान कार्तिक के लिए सबसे बड़ी सीख क्या रही, इस पर उन्होंने जवाब दिया, मुझे लगता है कि हम सब एक बेहतर इंसान बनकर सामने आए हैं। मैंने हमेशा रिश्तों और लोगों की कद्र की है लेकिन परिवार के साथ इतना वक्त बिताकर और दोस्तों के साथ फोन पर बातें करने से मैं पॉजिटिव तरीके से रिफ्रेश फील कर रहा हूं। मुझे जीवन में अच्छी ऊर्जा महसूस हो रही है, मुझे लगता है कि सबको हो रही होगी। हमने अपने रिश्ते मजबूत किए हैं।

बच्ची ने लॉकडाउन में सीखा खाना पकाना, अब रोशन किया मां-बाप का नाम

तमिलनाडु की एक बच्ची एसएन लक्ष्मी साई श्री ने मंगलवार को चेन्नई में 58 मिनट में 46 alag-alag डिश बनाकर अपना नाम UNICO बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया है.

Corona Vaccine News : कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान को लेकर कहां पहुंची भारत की तैयारी, जानें

FAQ: वैक्सीन लग जाने के बाद भी क्या कोरोना वायरस शरीर में रह सकता है?

कोरोना से नई मुसीबत! जानलेवा फंगल संक्रमण छीन रहा आंखों की रोशनी, पिछले 15 दिन में 13 ऐसे केस
कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों को हो रहा दुर्लभ फंगल संक्रमण
चली जाती है आंखों की रोशनी, नाक और जबड़े की हड्डी भी शिकार
दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल में सामने आए हैं ऐसे कई मामले
दिमाग तक पहुंच जाए संक्रमण तो मौत भी संभव, वक्‍त पर इलाज जरूरी

Corona Vaccine Impact : कोरोना वैक्सीन लगने पर होगा साइड इफेक्ट्स? पढ़िए केंद्र सरकार ने किस बात की जताई आशंका

Corona Treatment News: होम्योपैथ डॉक्टर करेंगे कोरोना का इलाज? जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

Photo: कोरोना वायरस से निपटने के लिए योग कर रहे हैं वरुण धवन

रूस ने देनी शुरू कर दी Sputnik-V कोरोना वैक्सीन, अपने ही देश में क्लिनिक पड़े हैं खाली

कुछ अन्य सुर्खियां
Ghazipur MLA Kanyadan News: विधायक ने चायवाले की बेटी का किया कन्यादान, मिल रही है वाहवाही

गाजियाबादः भिखारी बनकर कीं सौ से ज्यादा वारदातें, 1.25 करोड़ की लूट, जमीन के 3 फुट नीचे से बरामद हुआ सामान

कीमती सामान समझकर ब्लड सैंपल से भरा बैग लेकर भागा स्नैचर

चाय का ऐसा मेन्यू, जिसे पढ़ने के बाद लोग बोले- चाय है या ताबीज

डॉग्स के साथ किया गजब प्रैंक, लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो

बेहद फायदेमंद है लीची की तरह दिखने वाला यह फल, बड़ी-बड़ी बीमारियों की कर देता है छुट्टी

Farm Laws Benefit : नए कृषि कानून से 24 घंटे के अंदर किसानों को मिली राहत, फसल खरीदने को बाध्य हुई कंपनी

31 दिसंबर को एक साथ कई शुभ संयोग, क्या 2021 होगा हैपी न्यू ईयर

Delhi Covid-19: दिल्ली में टेस्ट का नया रेकॉर्ड, एक दिन में 90 हजार टेस्ट, केवल 1361 पॉजिटिव केस
दिल्ली में गुरुवार को टेस्ट का नया रेकॉर्ड बन गया है। एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा टेस्ट किए गए हैं और इन्फेक्शन रेट भी काफी कम पाया गया है। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 90,354 टेस्ट किए गए हैं।

बातें कोरोना की और भी बहुत-सी हैं, आज बस इतना ही. शेष बातें फिर कभी.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “रोड शो- 19 : बातें कोरोना की

  • लीला तिवानी

    Delhi Covid-19: दिल्ली में टेस्ट का नया रेकॉर्ड, एक दिन में 90 हजार टेस्ट, केवल 1361 पॉजिटिव केस
    दिल्ली में गुरुवार को टेस्ट का नया रेकॉर्ड बन गया है। एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा टेस्ट किए गए हैं और इन्फेक्शन रेट भी काफी कम पाया गया है। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 90,354 टेस्ट किए गए हैं।

Comments are closed.