लघुकथा

लघुकथा : मंगलसूत्र

पत्नी ने अपने मंगलसूत्र को पति को देते हुए कहा,”इसे किसी के पास गिरवी रख कर बीस-तीस हजार रुपए  लेे आओ।”
“क्यों ,क्या जरूरत पड़ गई तुम्हें इस लॉक डॉउन में?  “इसे अपने भविष्य के लिए सुरक्षित रखो”  पति ने कहा।
“मेरा असली भविष्य मेरा मुन्ना है।उसका भविष्य सुरक्षित तो मेरा तेरा पूरे परिवार का भविष्य सुरक्षित”,पत्नी ने जवाब दिया।
“मैं तुम्हारी बात समझा नहीं,क्या करना है?”
“मुन्ने की पढ़ाई के लिए बत्तीस इंच का एक टीवी खरीद लाओ। मुन्ना दसवीं में पढ़ता है। टीवी के बिना उसकी ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही है।”
“मैं तो जानता था कि औरतों को अपने गहने से काफी मोह होता है, खासकर अपने मंगलसूत्र से” पति ने कहा।
“मंगलसूत्र पति और परिवार के कल्याण की निशानी है। बुरे वक्त के लिए मंगलसूत्र सुरक्षित रखा जाता है। आज बेटे के भविष्य के लिए इतना त्याग तो कर ही सकती हूं”
पत्नी ने कहा।
पत्नी की समझदारी और त्याग की भावना के आगे पति को झुकना पड़ा।
— निर्मल कुमार दे

निर्मल कुमार डे

जमशेदपुर झारखंड nirmalkumardey07@gmail.com