समाचार

लोक संस्कृति की कविता प्रतियोगिता संपन्न

दिनाँक 25.07.2021, लोक संस्कृति द्वारा सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-21C, फरीदाबाद में कविता प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया
देश के भिन्न-भिन्न शहरों से आये कुल 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, निर्याणक मंडल में गाज़ियाबाद से राष्ट्रीय कवि डॉ चेतन आनंद जी, चरौरा  से राष्ट्रीय कवि एवं भूतपूर्व कमांडो डॉ समोद सिंह जी एवं गाज़ियाबाद से वरिष्ठ कवयित्री सुश्री ममता लाड़ीवाल जी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन दिल्ली से विभा राज वैभवी जी ने बहुत ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में किया
सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं की प्रस्तुति दी लेकिन तीनों जजों के अंकों के आधार पर फरीदाबाद से श्री पुनीत पांचाल जी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ,  फरीदाबाद से श्री पोपह सिंह जी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ एवं दिल्ली से श्री गुस्ताख़ हिंदुस्तानी जी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, पुरुस्कार के तौर पर तीनों विजेताओं को “लोक संस्कृति साहित्य रत्न सम्मान-2021”, स्मृति चिन्ह, धर्मवीर शर्मा जी द्वारा लिखित “रंग तुम्हारे प्यार के” एक पुस्तक, देवप्रभा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित “अविराम-२” की दो-दो पुस्तक भेंट कीं एवं प्रथम प्रतिभागी को 2100 रुपये, द्वितीय प्रतिभागी को 1100 रुपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 501 रुपये की धनराशि प्रदान की गयी, शेष प्रतिभागियों को “लोक संस्कृति साहित्य रत्न सम्मान-2021”  से, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री धर्मवीर शर्मा, वरिष्ठ कवयित्री डॉ स्वदेश सिंह चरौरा एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया
समाज सेवा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए वीर भारत ट्रस्ट की संस्थापिका सुश्री संगीता नेगी जी एवं उनकी समस्त टीम को “लोक संस्कृति राष्ट्र रत्न सम्मान-2021” एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
श्री धर्मवीर शर्मा जी द्वारा तीनों जजों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
सभी जजों ने अपने अमूल्य सुझाव प्रतिभागियों के समक्ष रखे और उन्हें निरंतर एवं सही लेखन करते रहने के लिए प्रेरित भी किया
अंत में लोक संस्कृति के संस्थापक अध्यक्ष श्री धर्मवीर शर्मा जी ने सभी जजों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया एवं बताया कि लोक संस्कृति द्वारा साहित्य कला संस्कृति को जीवित रखने के लिए इस तरह के आयोजन भविष्य में भी आयोजित किये जायेंगे जिससे सभी नवांकुर साहित्यकारों एवं कलाकारों को मंच मिलेगा।
      गीतिका पटेल “गीत”
मीडिया प्रभारी – लोक संस्कृति

गीतिका पटेल "गीत"

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)