कविता

अक्षय तृतीया आज है

आज अक्षय तृतीया
दिवस विशेष है,
आज ही गंगा अवतरण और
विष्णु के छठे अवतारी
भगवान परशुराम जी की जयंती है।
माँ अन्नपूर्णा का जन्मदिन संग
द्रौपदी चीरहरण कृष्ण उद्धार दिवस है।
श्री कृष्ण गरीब सुदामा मिलन
और कुबेर को धन प्राप्ति का
दिन भी आज ही तो है
सतयुग, त्रेता युग का श्री गणेश
ब्रह्मा पुत्र अक्षय कुमार अवतरण दिवस
श्री बद्री नारायण जी दर्शन ही नहीं
वृन्दावन बाँके बिहारी के
श्री विग्रह चरण दर्शन का
दिवस भी आज ही तो है,
पाँचवे वेद की मान्यता प्राप्त
महाभारत के लेखन का
प्रथम दिवस भी आज है,
महाभारत युद्ध समाप्ति का
दिवस भी आज ही है,
स्वयंसिद्धा मुहूर्त अक्षय तृतीया आज है
गंगा में डुबकी लगा पाप धोने का
गरीबों को भोजन और
गरीबों के लिए भंडारे का
विशेष दिवस आज है,
अक्षय तृतीया पर अक्षय फल
पाने का दिन भी आज है,
शुभफल दायिनी अक्षय तृतीया आज है।

 

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921