कविता

दवा और दुआ

दवा और दुआ
सिक्के के दो पहलुओं की तरह हैं
दवा तन पर असर करती है,
दवाएं अपरिहार्य हो सकती हैं
लेकिन बिना धन के दवाएं
भला कहाँ मिल सकती हैं?
दुआएं मन से निकलती हैं
सीधे संबंधित की आत्मा को छूती हैं
अपना असर चुपचाप करती हैं।
यह और बात है कि
दवाएं तत्काल की जरूरत होती हैं
मगर दुआएं लंबे समय तक
अपना आधार देती हैं।
जब दवाएं अपना असर दिखाना छोड़ देती हैं,
तब दुआएं अपना चमत्कारिक असर दिखाती हैं,
असंभव को संभव दुआएं ही कर पाती हैं।

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921