समाचार

भ्रष्टाचार विरोध दिवस पर भव्य ऑनलाइन कवि आयोजन

मंडला- ऑन लाइन भव्य विराट कवि सम्मेलन निस्वार्थी साहित्य समूह ढाणा झज्जर हरियाणा के पटल पर आयोजित हुआ।जिसका संचालन बहन मनजीत कौर जी ने बड़े ही शानदार ढंग से किया । प्रियंका भूतड़ा जी ने मां सरस्वती वंदना और स्वागत गीत उन्नाव की राष्ट्रीय कवियत्री एकता गुप्ता ने किया । आगुंतक मेहमान कवि कवियत्रियों  ने देश के कई प्रांतों से हिस्सा लिया।  लगभग 3 घंटे चलने वाले इस कवि सम्मेलन में प्रो(डॉ) शरद नारायण खरे-मंडला की ग़ज़ल विशेष सराही गयी–
   “मत कहो आकाश में कुहरा घना है।
     मित्र अब भी श्रेष्ठ की संभावना है।
     है बदलना तय बुरे हालात का अब,
     भ्रष्टता मिट जाएगी यह मानना है।।”
 हरियाणा से बलबीर सिंह ढाका , डॉ देवी राम शर्मा, मध्यप्रदेस से सतीश शिकारी जी और शान ए इंदौर कवियत्री डॉ कृष्णा जोशी छत्तीस गड़ से श्री एस के रूप जी मुख्य अतिथि की भूमिका में थे ।मंच के संस्थापक श्री अशोक जाखड़ जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ।और निर्दोष जैन लक्ष्य नेभ्रष्टाचार मिटाना है देश को आगे बढ़ाना है, दर्द को दोष दे हम भला किस तरह जब करे आदमी पाप से प्यार है , देखा होगा कभी आपने ऐसा भी इंसाफ नहीं है छोटा करे तो पाप कहलाए बड़ा करे तो पाप नही है ।आदि कविता सुना कर आज की महफिल को सफल बनाया ।
— प्रो (डॉ) शरद नारायण खरे

*प्रो. शरद नारायण खरे

प्राध्यापक व अध्यक्ष इतिहास विभाग शासकीय जे.एम.सी. महिला महाविद्यालय मंडला (म.प्र.)-481661 (मो. 9435484382 / 7049456500) ई-मेल-khare.sharadnarayan@gmail.com