लघुकथा

चल मेरे साथी

केसरी ने आज मन में ठान लिया था कि छुटकू को और स्वयं को इस नरक से निकालेगी । इस मनवीर ने उसको बिलकुल कठपुतली समझ रखा है। आज तक इसके अवगुणों को सहन करती रही । निठल्ला कहीं का बस दारू पीकर अभी तक मुझे रौंदता था । दिन भर कमर तोड़ मेहनत करूं तब रोटी का जुगाड़ हो पाता.  छुटकू को कभी दूध नसीब ना हुआ पर इसको दारू के लिये पैसे देने पड़ते। अब  छुटकू भी बड़ा हो रहा था । कल तो हद ही हो गयी पता ना कहां से इस पतुरिया को ले आया जिसका नाम है छमिया । वह तो अवाक सी देखती रही मनवीर बड़ी ठसक से बोला- ‘अरी सुन केसरी आज से यह कमरे में सोयेगी और तू अपने लाडले को लेकर बाहर छप्पर में ।’
          केसरी ने पूछा- ‘और इसके पेट का इन्तजाम कौन करेगा? एक तो तू निठल्ला, ऊपर से दूसरी औरत को और ले आया ।’ बस मनवीर ने डंडा उठाकर जैसे ही केसरी पर ताना नशे में तो धुत था ही, केसरी ने डंडा छीना और धुन दिया रूई की तरह और छमिया से कहा- ‘ले संभाल अपने मजनू को मैं तो अपना और अपने छुटकू का पेट आसानी से पाल सकती हूँ’ बस उठाया अपना सामान और ऊंट पर रखा, उस पर बैठाया छुटकू और बोली- चल मेरे साथी मुझे और छुटकू को लेकर वहीं करतब दिखायेगे और सुखी जीवन गुजारेगें ।
— डा. मधु आंधीवाल

डॉ. मधु आंधीवाल

पति - डा. सी.के. आंधीवाल जन्म तिथि- 3-1-1957 पता - 1/64 ,सुरेन्द्र नगर ,अलीगढ़ राजनीति भाजपा पार्टी 3 बार नगर निगम अलीगढ़ की पार्षद रही हूँ । सक्रिय राजनीति में हूँ । शिक्षा - एम.ए, बी.एड, एल.एल.बी, पी- एच डी साहित्यिक फेसबुक ग्रुपों में रचनाये, मोमस्प्रेसो में ब्लॉग , शीरोज एप पर रचनाये,हिन्दी प्रतिलिपि एप पर रचनाएँ ,दैनिक जागरण और स्वदेश समाचार पत्र ,प्रवासी संदेश बोम्बे, द ग्राम टुडे अन्य समाचार पत्रों में पत्र और रचनाएँ ,स्टोरी मिरर एप पर रचनाये लिखती हूँ और बहुत प्रशस्ति पत्र मिले हैं।दो काव्य संग्रहों में भी मेरी कविताओं का संग्रह प्रकाशित हुआ है। madhuandhiwal53@gmail.com 9837382780