समाचार

आठवें जीनियस इंडियन एचीवर एवार्ड से अहमदाबाद में सम्मानित डॉ गुलाब चंद पटेल

गुजरात राज्य की राजधानी गांधीनगर के सामाजिक कार्यकर्ता, व्यसन मुक्ति अभियान ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान और आत्म हत्या निवारण जेसे कार्यक्रम विद्यार्थियो के लिए आयोजित करने वाले,
आनंदालय शिक्षा संस्था के साधक, निश्शुल्क ज्ञान शाला चलाने वाले भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात के अध्यक्ष हिंदी गुजराती साहित्य कार को अहमदाबाद में होटल प्राइड मे आयोजित वर्ल्ड रिकार्ड के भव्य समारोह में डॉ गुलाब चंद पटेल जी को जीनियस एचीवर एवार्ड – 2023 सन्मान पत्र और ट्रॉफी जीनियस फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री पावन सोलंकी ने सन्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में 50 से अधिक लोगों को वर्ल्ड रिकार्ड एवार्ड से सन्मानित किया गया
डॉ गुलाब चंद पटेल जी को अब तक 500 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है
गुजरात सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के मंत्री श्री प्रदीप परमार केबिनेट मंत्री के कर कमलों से संत कबीर साहित्य अवार्ड शाल सम्मान पत्र और रुपये एक लाख की धन राशि अहमदाबाद में भव्य समारोह में प्रदान किया गया था
डॉ पटेल जी को खम्भोलज साहित्य सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शैलेश वाणिया जी द्वारा अभिनंदन प्रदान किया गया है

गुलाब चन्द पटेल

अनुवादक लेखक कवि व्यसन मुक्ति अभियान प्रणेता गुलाबचन्द पटेल गांधीनगर मो,9904480753 वेब. vysanmukti.webnode.com ईमेल patelgulabchand19@gmail.com