कविता

/ आसान नहीं है…/

दुनिया में कई समाज हैं
लेकिन सच का समाज
कहीं मिल नहीं पाया हमें
मनुष्य के अंदर मनुष्य नहीं
स्वार्थ का बहुत बड़ा विकार है
विभिन्न रूपों का वह आधार है,
यथार्थ के आईने में जिंदगी
एक मीठा झूठ है जग में
अधिकार, सुख भोग की लालसा,
एक मोह है, दुनिया को चलाती है
वर्ण, वर्ग, धर्म सबमें वह घुस जाती है
कल्पित बातें विचार के जग में
मीठी होती हैं, मधुर होती हैं
जो समर्थ है इनको चलाने में
सत्ता – हुकूमत उसीका होता है
अंधेरे में जो इंसान बिकता है,
परदे के पीछे वह चुपके से चलता है
समाज से बेहतर है जंगल
जहाँ स्वच्छा हवा, शुद्ध पानी मिलता है
न कोई वहाँ बिकता है और बेचनेवाला
पशु – पक्षी जीते हैं मनुष्य से बेहतर
सरल सुंदर जीवन स्वेच्छा तंत्र में
बहुत कुछ सीखता आया है मनुष्य
हजारों सालों की इस जीवन यात्रा में
लेकिन वह अपने आपको भूलकर
भटकते हुए बहुत दूर आया है
भूख, प्यास, अतृप्त इच्छाओं में
अपना जान वह लटका दिया है
मनुष्यों की दुनिया में मनुष्य बनकर
आसान नहीं है उसे कदम लेना।

पी. रवींद्रनाथ

ओहदा : पाठशाला सहायक (हिंदी), शैक्षिक योग्यताएँ : एम .ए .(हिंदी,अंग्रेजी)., एम.फिल (हिंदी), पी.एच.डी. शोधार्थी एस.वी.यूनिवर्सिटी तिरूपति। कार्यस्थान। : जिला परिषत् उन्नत पाठशाला, वेंकटराजु पल्ले, चिट्वेल मंडल कड़पा जिला ,आँ.प्र.516110 प्रकाशित कृतियाँ : वेदना के शूल कविता संग्रह। विभिन्न पत्रिकाओं में दस से अधिक आलेख । प्रवृत्ति : कविता ,कहानी लिखना, तेलुगु और हिंदी में । डॉ.सर्वेपल्लि राधाकृष्णन राष्ट्रीय उत्तम अध्यापक पुरस्कार प्राप्त एवं नेशनल एक्शलेन्सी अवार्ड। वेदना के शूल कविता संग्रह के लिए सूरजपाल साहित्य सम्मान।