समाचार

गीतकारों की महफ़िल

3 अगस्त को रात्रि 8 बजे साहित्य सरोवर मंच जयपुर के सशक्त मंच पर ठीक 8 बजे ग़ज़ल के जाने-माने हस्ताक्षर आदरणीय डॉ एल.बी.तिवारी जी की अध्यक्षता में गीतकारों की महफ़िल कार्यक्रम प्रारम्भ जिसका प्रारम्भ अंजु सक्सेना की सरस्वती वंदना से हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर से आए महेंद्र भट्ट थे रीवा मध्यप्रदेश से डॉ अरुणा पाठक ने नारी शक्ति और श्रंगार गीत और चंपारण बिहार से पधारे राहुल ओज ने देश भक्ति में रंगे गीत सुनाए तो ग्वालियर से आए महेंद्रभट्ट ने हास्य एवं व्यंग के गीतों से श्रोताओं की वाह वाही लूटी जयपुर की ही डॉ अंजु सक्सेना ने श्रंगार और देशभक्ति दोनों ही विधाओं से मंच को काव्यमय कर दिया डॉ एल.बी.तिवारी ने अपनी गज़लों से श्रोताओं की तालियां और कमेंट्स दोनों ही प्राप्त किए वहीं डॉ शिवदत्त शर्मा के संचालन और उनके श्रंगार के मिलन-विरह के गीतों का श्रोताओं ने भरपूर आनन्द लिया कार्यक्रम देर रात तक अनेको सुधि श्रोताओं की उपस्थिति में अनवरत चलता रहा औऱ ना चाहते हुए भी श्रोताओं से विदा लेनी पड़ी।

डॉ. शिवदत्त शर्मा

शिक्षा B.A.M.S. आयुर्वेद स्नातक 1972 जन्म 1950 50 वर्षो से साहित्य सेवारत गीत,ग़ज़ल,गद्य-पद्य लेखन अनेको देश-विदेश के पत्र-पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन मंचीय कवि अनेको संस्थाओं द्वारा सम्मानित। आकशवाणी एवं दूरदर्शन से अनेको कार्यक्रम प्रसारित। स्वयम के फेसबुक पेज़ और यू-ट्यूब चेनल साप्ताहिक ऑन लाइन कर्यक्रम की अनवरत प्रस्तुति। अनेको नवोदित साहित्यकारों का मार्गदर्शन एवम ऑनलाइन काव्य पाठ का अवसर प्रदान कर उनमें आत्मविश्वास भरना। पता:-- शशि क्लीनिक C-240 मुरलीपुरा स्कीम जयपुर राजस्थान 302039 मोबाइल 9829640001