कविता

प्रेम से प्रेम तक

प्रेम हमारी शैली है, प्रेम ही जीवन-दान ।

कुछ भी कर दें प्रेम-हित, छोड़ अहम् अभिमान ।।1

एक प्रेम के कारण ही, जीवन स्वर्ग बना ।

चलता जो यहां प्रेम-पथ, वही केवल अपना ।।2

झुके जो निज के सामने, बिना कुछ सोच-विचार ।

प्रेम उसी को जानिए, वह यारों का यार ।।3

प्रेम में रहस्य जो रखे, कुछ छिपाए कुछ बताए ।

कपटी, ढोंगी उसे कहें, धोखेबाज वह कहलाए ।।4

बहुत दूर का वास हो, मिले हो गए बहु काल ।

एक प्रेम के कारण ही, समीप होते वे हर हाल ।।5

ज्यों-ज्यों प्रेम में उतरे, अकड़ दूर होती जाय ।

अहम्-भावना रहे नहीं, प्रतिपल प्रेम ही सुहाय ।।6

उस लोक के वासी हैं, जहां प्रेम की नदियां बहती ।

रहना, खाना प्रेमवश; न भावना बदले की रहती ।।7

रोम-रोम में मस्ती छाई, अंग-अंग फड़क रहा ।

प्रेम ही इसका कारण है, अनुभूति से यह कहा ।।8

यहां प्रेम है – वहां प्रेम है, अद्भूत हो अनुभूति ।

जैसे किसी योगी को मिले, योग की परम विभूति ।।9

प्रेमपरक संपति सुनो, महंगे रत्नों की खान ।

महासुख में डूबे वह, जिसने की पहचान ।।10

सुनो! वासना ‘प्रेम’ नहीं, स्वार्थ से यह दूर ।

देना ही देना इसमें हो, हो समर्पण भरपूर ।।11

‘मैं’ के भवरं में फसे रहे, यह तो प्रेम नहीं ।

‘मैं’ से दूटे प्रेम मिले, यही तथ्य है सही ।।12

और कुछ भी दे दें प्रभु, बस ईष्र्या मत देना ।

एक दिन यह सब छोड़ना, यह जग काल चबेना ।।13

‘विश्वशांति’ बस प्रेम से, अन्य पथ बचा न कोई ।

प्रेम में होना जान ले, समय व्यर्थ गुजार न रोई ।।14

यदि कोई प्रेम को जान ले, जानो सब कुछ मिला ।

शील, शांति, तृप्ति; धन्यवाद का फूल खिला ।।15

— आचार्य शीलक राम

आचार्य शीलक राम

दर्शन -विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र-136119 मो. 8222913065 -- Acharya (Dr.) Shilak Ram Acharya Academy Chuliana (Rohaj) Rohtak (Haryana) Mobile : 9992885894 9813013065 8901013065 www.pramanaresearchjournal.com www.chintanresearchjournal.com acharyashilakram.blogspot.in https://www.facebook.com/acharya.shilakram https://www.jagaranjunction.com.shilakram ORCID-https://orcid.org/0000-0001-6273-2221