कविता

नवयुग का निर्माण करें

जीवन को नियमित बना कर,नवयुग का निर्माण करें,
हृदये से सब  की सेवा कर,राष्ट्र-चेतना  का  व्रत्त लें 1
जियें स्वयं  भी  प्रसन्ता  से , और सभी  को जीने दें,
करें बुरा ना कभी किसी का ,बुरा  करे जो उसे  दंड दें 1
जाती-पाती  और शहरी गांव का,भेद सदा  मिट जाये,
रिश्वतखोरी, चोरबाजारी का सब मिलकर अंत करें 

— डा. केवलकृष्ण पाठक

डॉ. केवल कृष्ण पाठक

जन्म तिथि 12 जुलाई 1935 मातृभाषा - पंजाबी सम्पादक रवीन्द्र ज्योति मासिक 343/19, आनन्द निवास, गीता कालोनी, जीन्द (हरियाणा) 126102 मो. 09416389481