लघुकथा

उज्ज्वलता

उज्ज्वल का मानना था- “दिया ज़रुर जलाऊंगा चाहे मुझे ईश्वर मिले न मिले,
हो सकता है दीपक की रोशनी से कोई मुसाफिर,
ठोकर लगने से बच जाए और उसे सही राह मिले.”
इसी दीपक की उज्ज्वलता ने एक दिन एक बड़ी-सी फैक्टरी के मालिक उदयशंकर को कोबरा के डंक से बचाया था.
धन्यवाद कहने के लिए वे उस छोटे-से घर में प्रविष्ट हुए. घर भले ही छोटा था, पर रहने वाले का दिल बहुत बड़ा था. सो उनका बड़ी विनम्रता और विशालता से हार्दिक स्वागत हुआ.
“घर में और कोई नहीं दिख रहा?” उदयशंकर ने पूछा था.
“जी मैं अकेला ही हूं, माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका है.”
“क्या करते हो?”
“जी, बी कॉम कर रहा हूं.”
“बाहर दीपक रोज जलाते हो?”
“जी, पिताजी ने यही सिखाया था.”
“जानते हो आज इस दीपक के प्रकाश ने मेरे जीवन को अंधकारमय होने से बचा लिया है. इस दीपक की ज्योति न जल रही होती, तो कोबरा ने मेरी जीवन-ज्योति बुझा दी होती.”
“अवश्य प्रभु-कृपा ही होगी.”
“हमारे साथ रह सकोगे? हमें तुम्हारे जैसे मैनेजर की जरूरत है.”
“जी, यह भी प्रभु-कृपा ही होगी!”
दीपक की उज्ज्वलता ने उज्ज्वल के जीवन में उज्ज्वलता की ज्योति जला दी थी.

— लीला तिवानी

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244