कई संस्मरण साथ-साथ
भारत के गणितज्ञ व बिहारवासी डॉ0 वशिष्ठ नारायण सिंह, जो मानसचेतनाघात से ग्रसित हैं, इधर PMCH के ICU में चिकित्साधीन हैं….. शीघ्र स्वस्थजीवन में लौटेंगे और खुद को बेहतर महसूस करेंगे ! सर जी के शुभजीवन के लिए अभीष्ट मंगलकामनाएं, किन्तु मेरी बात सुनी नहीं गयी और डॉ. वशिष्ठ जी चल बसे।
••••••
‘प्रतियोगिता दर्पण’ मासिक पत्रिका के 50 लाख से अधिक पाठक हैं । इस पत्रिका द्वारा आयोजित अ. भा. निबंध प्रतियोगिता (क्रमांक- 372) में मुझे सम्पूर्ण भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था, जो कि इस पत्रिका के मई 2010 अंक में प्रकाशित हुई थी ।
••••••
बिहार सरकार, उच्च शिक्षा विभाग की ऐतिहासिक संस्थान ‘बिहार राष्ट्रभाषा परिषद’, पटना ने ‘सदानंद पाल’ को “नवोदित साहित्य पुरस्कार 2007-08” से सम्मानित किया था, जो बिहार के तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्री हरिनारायण सिंह जी के हाथों प्रदान की गई थी….
••••••
मेरे पास 7 लाख 25 हजार से अधिक ‘पेपर कटिंग्स’ (Newspaper Clippings) है । यह हॉबी 1992 से है । जिनमें 65 तरह के समाचार-पत्रों को शामिल किया है ।
‘लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स’ ने मेरी इस उपलब्धि को दर्ज कर सम्मानित किया है।
••••••
6.1 फुट ऊँचे भारतीय क्रिकेटर व स्टाइलिश खब्बू गेंदबाज श्री जहीर खान के 42वें जन्मदिवस (7 अक्टूबर) पर उन्हें स्वस्थ व दीर्घजीवन हेतु शुभकामनाएं…..
••••••
का हो आशीष बाबू !
अपन ‘लि….’ की के साथ शाहकुंडी-स्नान करल बाटे मित्र को छोड़ ‘जनकपुर’ भाग गइलस !