नेक नीयत
इसकी खुशबू से सराबोर हो,
दुनिया में खुशियां अपार देती है।
यही सुन्दर व स्वप्न में दिखता,
सम्पूर्ण सम्मान के साथ एक नवजीवन है,
सौहार्दपूर्ण व सुखद माहौल में,
रहने की कला सिखाते हुए,
हमेशा नजदिकियां बढ़ाने में,
सबसे पहले खड़ी होकर,
उम्मीद की तस्वीर बदल देने में,
सबसे कारगर साबित होने का,
सबसे खूबसूरत हुनर रखती है।
बुनियादी ढांचा है,
साकारात्मक सोच का परिणाम है।
ज्ञान दर्पण में उम्मीद बनाएं रखने का,
सबसे खूबसूरत अभिमान है।
इसकी सोहबत में रहना,
सब लोग चाहते हैं।
समय-समय पर खरा उतरने में,
सब वर्तमान में जीने की होड़ में,
सही सोच और नई रीति से,
रूबरू होने में विश्वास रखते हैं।
उम्मीद में सबसे आगे रहने की,
यही हकीकत है।
हम कह सकते हैं कि इस इल्म को हासिल करने में,
देरी नहीं हो,
इसकी यही जरूरत है।
समय-समय पर इसका असर दिखता है,
हमेशा आगे बढ़ने में,
इन्सान और इन्सान के बीच,
फर्क मिलता है।
आगे बढ़ने की यही सुन्दर और उत्साह से भरपूर,
एक नवोन्मेष योजना है।
इसकी वजह से ही,
नहीं दिखता है कोई भी चीज मुश्किल यहां,
यही देती है देश के लिए,
सबसे खूबसूरत एक उन्नत प्रयोजना है।
नेक नीयत पर सवाल खड़े नहीं किए जाते हैं,
हमेशा साथ-साथ चलने की बातें,
समय-समय पर यही जिंदगी में,
अक्सर लोगों के बीच पहुंचाते हैं।
यही सफलता की नींव है,
इसकी वजह से ही हिम्मत जुटाई जाती है,
हम कह सकते हैं यही सत्य और जीवित स्वपन है,
किसी में नहीं दिखता कोई ग्रीव है।
— डॉ. अशोक, पटना