कविता

मजदूर और मोबाइल

मजदूर
मजदूर अनपढ़ है,
मजबूर है,
इसीलिए तो तर्क वितर्क उससे दूर है,
वह विश्लेषण और व्याख्या का काहिल नहीं है,
पर इतना भी जाहिल नहीं है,
कभी सट्टा कभी जुआ कभी लाटरी ,
कैसे भी हो ,
पैसे की फसल काटना चाहता है,
और इसी चक्कर में अपनी कमाई भी
गंवाता है,
कुछ नेता उसे इन्साफ दिलाने की आड़ में
अपना उल्लू सीधा करते है,
उनके पल्ले कुछ नहीं डालते,
बस अपनी जेब ही भरते हैं,
और अब एक नयी बीमारी—मोबाइल
मजदूर के घर में गम ही गम है,
आज घर में आटा नहीं है,
आज घर में चावल नहीं है,
आज घर में दूध नहीं है,
आज घर में तेल नहीं है ,
स्कूल की फीस नहीं दी,
बेटे की कापी नहीं आई,
तन ढकने को कपडा कम है,
घर में गम ही गम है,
भूख से बिलखता बच्चा पूछता है,—
माँ,बापू कब आएगा
माँ रो के कहती है,
मोबाइल रीचार्ज कराने गया है,
बस जल्दी ही आ जायेगा .

—Jai Prakash Bhatia

जय प्रकाश भाटिया

जय प्रकाश भाटिया जन्म दिन --१४/२/१९४९, टेक्सटाइल इंजीनियर , प्राइवेट कम्पनी में जनरल मेनेजर मो. 9855022670, 9855047845

3 thoughts on “मजदूर और मोबाइल

  • जय प्रकाश भाटिया

    आपके प्रोत्साहन के लिए हार्दिक धन्यवाद, यह कविता मई दिवस लिखी थी,

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    बहुत अच्छी कविता लगी , नए ज़माने की नई मुसीबतें .

  • विजय कुमार सिंघल

    आपने एक कटु सत्य को कविता में व्यक्त किया है।

Comments are closed.