बाल कविता

नानाजी का पतंग शौक

चुन्नु-मुन्नू के नानाजी को,IMG_20141222_174320
पतंग उड़ाने का शौक लगा,
रंगीले पतंगों को देखा तो उनको ये बे-रोक लगा..!
नानाजी ने झुर्रीले हाथों में पतंग उठाई,
एक हवा के झोंके ने हाथों से छिटकाई,
नानाजी धीमे-धीमे पतंग के पीछे दौड़े,
पतंग गिरी छत के नीचे फिर भी ना पीछा छोड़े,
साँसे नानाजी की फूलने को थी आई,
निरी! पतंग लेकिन फिर भी हाथ नहीं लग पाई,
थककर नाना चूर हुए,
पतंग शौक से दूर हुए,
पतंग उड़ाने की उम्र अब मेरी तो है नहीं रही,
नानाजी ने रख दी चरखी मन में करके सोच यही,
पलंग पड़ा जो पास उसी पर नानाजी धर बैठे,
शौक छोड़, कर सीधे टाँग, मन मसोस कर लेटे,
नाना-नाना रटते चुन्नु-मुन्नू दौड़े आए,
आओ नाना! छत पर रंग- बिरंगी पतंग उड़ाए,
नानाजी को जबरन हाथ पकड़कर छत पर ले आए,
एक तिकौनी फर्रीदार पतंग को डोर से उड़वाए,
नानाजी ने चुन्नु-मुन्नू को चरखी पकड़ाई,
आसमान में ढील देकर सबसे ऊँची पंहुचाई,
एक टिमकी चुन्नु ने लगाई,
एक खींच मुन्नू ने लगाई,
वो-काटा वो-काटा कह नाना ने पतंग उड़ाई…!!

सूर्यनारायण प्रजापति

जन्म- २ अगस्त, १९९३ पता- तिलक नगर, नावां शहर, जिला- नागौर(राजस्थान) शिक्षा- बी.ए., बीएसटीसी. स्वर्गीय पिता की लेखन कला से प्रेरित होकर स्वयं की भी लेखन में रुचि जागृत हुई. कविताएं, लघुकथाएं व संकलन में रुचि बाल्यकाल से ही है. पुस्तक भी विचारणीय है,परंतु उचित मार्गदर्शन का अभाव है..! रामधारी सिंह 'दिनकर' की 'रश्मिरथी' नामक अमूल्य कृति से अति प्रभावित है..!