लघुकथा

लघुकथा : आवाज़

” आइये सुधीर भाई आइये, आज राह भूल कर कैसे चले आये?”
” मैं तो राह नहीं भूला प्रोफेसर साहब पर आप ही भूल गये कि कुछ दिन पहले हम एक बिनती ले कर आपके पास आए थे।”
” याद है सुधीर भाई ! आपने कहा था,’ आप इस ब्लॉक के महासचिव हैं, आप चाहें तो यहाँ के सारे वोट हमें मिल सकते हैं ‘ और मैंने कहा था…
‘…जरूर मिल सकते हैं, अगर आप यहाँ की सारी सड़कें ठीक करवा दें और स्ट्रीट लाईट्स लगवा दें ‘, यही कहा था न आपने?
” और आपका कहना था कि अभी मुमकिन नहीं, चुनाव जीतते ही सबसे पहले यही काम करवाएंगे। इस पर मैंने कहा था कि पिछली बार भी आपने यही कहा था पर चुनाव जीतते ही सब भूल गये। आप लोगों का विश्वास खो बैठे हैं… इसे हासिल करने के लिये अब आपको ये काम पहले करवाने होंगे। प्रसार-प्रचार पर इतना पैसा खर्च कर रहे हैं तो जन-सेवा में पीछे क्यों? ये काम करवाइये  फिर आपकी जीत पक्की।”
” तो हमने किया न अपना वादा पूरा? और आपने क्या किया? हमारी भारी हार बता रही है कि आपने तनिक सी भी कोशिश नहीं की,” खिन्न स्वर में कहा सुधीर भाई ने।
” आपकी हार का मुझे बेहद अफसोस है सुधीर भाई! मैंने जी तोड़ कोशिश की थी उनकी आवाज़ आप तक और आपकी आवाज़ उन तक पहुँचाने की पर उनकी आवाज़ तो आपने सुन ली और उनकी मांग भी पूरी कर दी, लेकिन आपकी आवाज़ उन तक पहुँच कर भी नहीं पहुँच पाई तो मैं क्या करूँ सिवाय आपसे माफी मांगने के,” हाथ जोड़ते हुए विनम्र स्वर में कहा प्रोफेसर साहब ने।

कमल कपूर

कमल कपूर

जन्म- २ मई, कोटा( राज.) शिक्षा-स्नातकोत्तर हिन्दी साहित्य कृति सँसार- १० कहानी-संग्रह, ५ कविता-संग्रह,३ लघुकथा-संग्रह,१ बाल गीत-संग्रह,१ उपन्यास,१ स्मृति-ग्रंथ प्रकाशन- शताधिक संकलनों में सहभागिता, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में सतत प्रकाशन सम्प्रति- संस्थापक/अध्यक्ष-नारी अभिव्यक्ति मंच " पहचान", प्रदेश अध्यक्ष-साक्षी फाऊंडेशन ,दिल्ली , उपाध्यक्ष- सार्थक प्रयास ,परामर्शदाता-नई दिशाएँ, स्वतंत्र लेखन पुरस्कार/ सम्मान- १. हरियाणा साहित्य अकादमी- श्रेष्ठ महिला रचनाकार का सम्मान , ३ क्रतियों को श्रेष्ठ कृति का प्रथम पुरस्कार ,३ बार कहानियाँ पुरस्कृत राजस्थान राजस्थान साहित्य अकादमी से प्रभा खैतान प्रवासी साहित्यकार सम्मान, इसके अतिरिक्त ९ शहरों की संस्थाओं ले सम्मानित राष्ट्र धर्म, लखनऊ से अ० भा० प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ कृति सम्मान। ३ बार कहानी प्रथम पुरस्कृत राजभाषा इलहाबाद- २ बार सम्मानित, सर्वोच्च पुरस्कार-भारती पद्म भूषण बिहार साहित्य संस्थान महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान, अमृता प्रीतम स्मृति सम्मान, कथाबिम्ब कमलेश्वर स्मृति सम्मान- कहानी को य०एस०एम० संस्थान ,उ०प्र० सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान। शिखर प्रतिभा सम्मान संक्षेप में १२ राज्यों से ५० से अधिक पुरस्कार एवं सम्मान। विशेष अनेक छात्रों द्वारा साहित्य पर पी एच डी और एम फिल शोध विदेश-यात्रा- अमेरिका ,इंग्लैंड और मैक्सिको सम्पर्क कमल कपूर २१४४/९ सेक्टर फरीदाबाद १२१००६ हरियाणा मोबाइल- ०९८७३९६७४५५