कविता

भारत मां का बेटा हूँ मैं

बैठ कर सब कुछ देख रहा हूँ मैं,
उभरते भारत की राजनीति से ख़ुद को समेट रहा हूँ मैं,
धर्मनिरपेक्षता,
लोकतांत्रिका का समर्थन लेखा हूँ मैं,
हाँ,
एक सितारे की तरह भविष्य के चाँद का चहेता हूँ मैं,
फिर,
क्यों न कहूँ…..
भारत मां का बेटा हूँ मैं,
बांट दिया देश को,
लूट लिया प्रदेश को,
नज़रबन्द,
कैद सा ख़ुद के घर में,
खुली आँखों से राजनीति को देखा हूँ मैं,
भुरभुरी इरादों का,
रेत के बालू सा गर्म,
फिर भी पड़े बंजर ज़मीन के सपनों को मिट्टी से सँजोता हूँ मैं,
हां,
भारत मां का बेटा हूँ मैं…
तिरंगों के तीन रंगों से रंगा एक कपड़े में लपेटा हूँ,
शरीर पड़ी है सरहद पर ,
एक सुकून की नींद लेकर लेटा हूँ मैं,
भारत मां का बेटा हूँ मैं…।

गौरव शुक्ला 'अतुल'

जन्म तिथि-01 जुलाई 1998 शिक्षा-स्नातक(B.Tech computer Science & Engineering) स्थाई पता व पत्राचार पता- गांव-गोबरा तरहार,पोस्ट-छतहरा तरहार,तहसील-बारा प्रयागराज(इलाहाबाद) उत्तर प्रदेश 212107 ईमेल - atulshukla1798@gmail.com मोबाइल न•- 7379490386