कविता

5 वचनस्पर्शी कविताएँ

1.

रिकॉर्डहोल्डर पीएम

चंद्रयान 2 से ख्याल आई
कि देश-विदेश की
यात्राओं के रिकॉर्ड बनानेवाले
पीएम साहब
अगर अंतरिक्ष यात्री बन जाते,
तो विश्व रिकॉर्ड भी कायम हो जाते !
पहला अंतरिक्ष यात्री प्रधानमंत्री बनकर !
….यह रिकॉर्ड कभी टूटते भी नहीं !

2.

न देह स्पर्श !

इसबार ‘रक्षाबंधन’
नहीं मना रहा हूँ,
बहनों को मना कर दिया है,
क्योंकि
कलाई यानी देह स्पर्श होंगे !
क्योंकि देह से दूरी,
अब भी जरूरी !
अभी दूरी ही,
जीवन को करेगी पूरी !

3.

राखी क्यों ?

राखी क्यों ?
महिला अब अबला नहीं !
महिला रणचंडी, काली
और रानी झाँसी, दुर्गा भाभी !
अहिल्याबाई को त्यागकर
गौतम मुनि ने ठीक नहीं किया,
वो तो इंद्र का कपट रूप था !
इसलिए धोखे से कुकृत्य किया
इंद्र ने,
अन्यथा वह अबला नहीं है !
वे राखी नहीं,
भाइयों को शस्त्र देंगे !
युद्धघोष के लिए !

4.

रामनाम सत्य

उन्होंने कभी
आराम नहीं किया,
आरा और राम
राम तो चहुँओर है,
नेपाल ही क्यों ?
अयोध्या के राम को
कहीं भी ले जाओ,
चाहे इंडोनेशिया या लंका !
ब्रह्म सत्य, जगत मिथ्या !
अन्यथा, रामनाम सत्य है !

5.

विद्यमान हवा

हाथ पंखा हो
या बिजली पंखे !
कोई भी हवा को लाते नहीं,
अपितु हवा को गति देते हैं !
हवा तो पहले से विद्यमान है,
वो तो ग्लोबल वार्मिंग ने इसे
थिर कर रखे हैं !
तभी तो हवा को गति
गतिमान अंग या वस्तु ही देते हैं !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.