विविध

टॉयलेट प्रेमकथा के नायक

‘अक्षय कुमार’ के जन्मदिवस की शुभकामनाएं ! बैंकाक में रसोइया रहे मार्शल आर्टिस्ट ‘राजीव भाटिया’, जिनका जन्म अमृतसर (पंजाब) में हुआ, कालांतर में ‘अक्षय कुमार’ नाम से वॉलीवुड के स्थापित ब्रांड (अभिनेता) हो गए हैं।
सभी तरह के 150 से अधिक फ़िल्मों में अभिनय कर चुके कई-कई फ़िल्मों के लिए चर्चा में आ चुके हैं ! 1991-1992 में ‘सौगंध’ फ़िल्म से करियर शुरू करने के बाद कभी पीछे नहीं मुड़े और समकालीन सभी अभिनेताओं से बहुत आगे निकल गए !
‘अज़नबी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड सहित ‘रुस्तम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं, तो भारत सरकार से ‘पद्मश्री’ भी !
फ़िल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ तो दुनिया सहित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को खूब भाया, वहीं लोकसभा निर्वाचन- 2019 के समय प्रधानमंत्री जी से उनके इंटरव्यू ने तो और भी कमाल ही कर दिया ।
सम्प्रति, उनकी फ़िल्म ‘मिशन मंगल’ चर्चा में है, परंतु हम भारतीयों को उनसे दुःख इस बात को लेकर है कि वे अभी कनाडा के नागरिक हैं ! श्रीमान अक्षय के जन्मदिवस पर उनके शतायुजीवन और स्वस्थजीवन की कामना करता हूँ….. मनमोहक शुभमंगलकामनाएँ!

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.